जैगुआर 2018 में लॉन्च कर सकती है अपना नया एसयूवी, जानिए क्या होंगी इसकी खासियतें

जैगुआर ने अपने एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाते हुए एक और एसयूवी पोर्टफोलियो में जोड़ने की कोशिश की है। कंपनी की एफ पेस पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही है और इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

SPY PICS : जैगुआर का नया एसयूवी कैमरे में हुआ कैद

जो एसयूवी स्पाय तस्वीरों में कैद हुआ है वह एफ पेस का वर्जन मालूम पड़ता है। जो कि जैगुआर की नई कॉम्पैक्ट एसूयवी है।

ऐसी चर्चाएं थीं कि नई एसयूवी का नाम ई पेस हागा और यह एफ पेस वाले प्लेटफॉर्म पर नहीं बनेगी। यह लैंडरोवर की रेंजरोवर एवोक एसयूवी पर बेस्ड हेागी।

यह नया एसयूवी 4 सिलिंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ आएगा और इसमें टर्बोजार्चिंग का भी आॅप्शन दिया जाएगा ताकि परफॉर्मेंस और माइलेज को सही रखा जा सके।

साथ ही हाइब्रिड कार भी आ सकती है। इसे कंपनी ने डीजल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के तौर पर रजिस्टर करा दिया गया है। हालांकि, इस नए एसयूवी में वी6 इंजन की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

जैगुआर की यह नई एसूयवी 2018 में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए हो सकती है।

Source

Most Read Articles

Hindi
Read more on #jaguar
English summary
Jaguar's push into the SUV segment is in full swing now. The F-Pace is already on sale in numerous international markets and is set to launch in India in the very near future.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X