2016 के अंत तक भारत में लॉन्‍च हो सकती है जैगुआर की यह हल्‍की, तेज़ और पॉवरफुल सुपरकार !

टाटा के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर जल्दी ही अपनी स्पोर्ट् कार एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार के एक स्पेशल एडिशन को भारत में लाॅन्च करेगी। इस नई कार का नाम जैगुआर एफ-टाइप एसवीआर होगा। जैसा कि नाम से जाहिर है एसवी मतलब स्पेशल व्हीकल। यह माॅडल कंपनी की विशेष स्पेशल व्हीकल आॅपरेशन डिपार्टमेंट के जरिए संचालित किया गया है। इसकी हर खासियत से वाकिफ होने के लिए स्‍लाइडशो देखें।

इंजन क्षमता है दमदार

इंजन क्षमता है दमदार

इस सुपरकार में 5.0 लीटर वी8 इंजन के साथ ही 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जाएगा। यह इंजन पहले से अधिक 567 बीएचपी पाॅवर व 700 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। यह इंजन कंपनी के प्रोजेक्ट 7 एडिशन से लिया गया है जो 542 बीएचपी पाॅवर और 680 एनएम टाॅर्क जनरेट करता था।

वज़न में है काफी हल्‍की

वज़न में है काफी हल्‍की

इस कार को काफी हल्का बनाया गया है। इसमें कार्बन-सेरामेक ब्रेक का प्रयोग किया गया है जो 21 किलोग्राम तक हल्के हैं। वहीं हल्के टाइटेनियम एक्जास्ट भी इस कार का वजन 12 किलोग्राम तक कम करते हैं।

स्‍पीड की है बादशाह

स्‍पीड की है बादशाह

इस कार की टाॅप स्पीड 321.86 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.7 सेकेण्ड का समय लेती है, जो आॅल व्हील ड्राइव एफ-टाइप आर के मुकाबले 0.4 सेकण्ड ज्यादा तेज है।

टायर में बेहतरीन ग्रिप

टायर में बेहतरीन ग्रिप

इसके टायर सैट में बदलाव किया गया है जो कि टायरों को बेहतर ग्रिप देने के साथ ही हाई स्पीड में भी संतुलन बनाए रखने में भी मदद करेगा।

ये हैं प्रमुख अपडेट

ये हैं प्रमुख अपडेट

अपडेट की बात करें तो स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स कार की तुलना में एफ-टाइप एसवीआर में बड़े बदलाव नहीं हैं। इसमें थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं। फ्रंट बम्पर को एरोडायनामिक लुक दिया गया है।

एक्टिव रियर विंग

एक्टिव रियर विंग

कार में परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए एक्टिव रियर विंग दिया गया है जो कार्बन फाइबर से बना है। इसके अलावा एंटी-रोल बार, अपरेडेट चैसिस, फ्लैट अंडरफ्लोर, चौड़े टायर, कार्बन फाइबर रूफ पैनल, रियर वेंचुरी और इनकोनेल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

जिनेवा मोटर शो में हुई थी शोकेस

जिनेवा मोटर शो में हुई थी शोकेस

जैगुआर एफ-टाइप एसवीआर को मार्च 2016 में आयोजित हुए जिनेवा मोटर शो में भी पेश किया गया था।

ये है संभावित कीमत

ये है संभावित कीमत

भारत में इस कार की संभावित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रूपए के आसपास आंकी जा रही है।

Jaguar F-Type SVR : 300 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्‍पीड और लगभग 3 करोड़ की कीमत के साथ भारत में लॉन्‍च हो सकती है जैगुआर की यह सुपरकार

इस शानदार कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क के सबसे ज्‍यादा पढ़े जा रहे आर्टिकल जानने के लिए आगे स्‍वाइप करते रहें।

Jaguar F-Type SVR : 300 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्‍पीड और लगभग 3 करोड़ की कीमत के साथ भारत में लॉन्‍च हो सकती है जैगुआर की यह सुपरकार

इस शानदार कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क के सबसे ज्‍यादा पढ़े जा रहे आर्टिकल जानने के लिए आगे स्‍वाइप करते रहें।

Jaguar F-Type SVR : 300 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्‍पीड और लगभग 3 करोड़ की कीमत के साथ भारत में लॉन्‍च हो सकती है जैगुआर की यह सुपरकार

इस शानदार कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क के सबसे ज्‍यादा पढ़े जा रहे आर्टिकल जानने के लिए आगे स्‍वाइप करते रहें।

Jaguar F-Type SVR : 300 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्‍पीड और लगभग 3 करोड़ की कीमत के साथ भारत में लॉन्‍च हो सकती है जैगुआर की यह सुपरकार

इस शानदार कार की कुछ अन्‍य तस्‍वीरें देखने और ड्राइवस्‍पार्क के सबसे ज्‍यादा पढ़े जा रहे आर्टिकल जानने के लिए आगे स्‍वाइप करते रहें।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जैगुआर
English summary
Jaguar will soon be introducing its F-Type SVR model in the Indian market sometime during 2016. The F-Type SVR was recently showcased at the Geneva Motor Show. The Special Vehicle Operations (SVO) will produce each F-Type to customer preference and choice.
Story first published: Monday, May 16, 2016, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X