जापानी कंपनी इसुजू भारत में उतारेगी अपने कई नए मॉडल्‍स, 2016 के अंत तक पोर्टफोलियो में दिखेगी बढ़त

इसुजू मोटर्स भारतीय ऑटो बाज़ार में कई प्रॉडक्‍ट उतारने के बारे में साेेच रही है। भारत में इसुजू अपने दो व्‍हीकल, एमयू7 और डी मैक्‍स के साथ दस्‍तक दे चुकी है।

Isuzu Motors plans to launch several products in the Indian market. Previously, Isuzu entered the country with the MU-7 and D-Max models in the country. Now the Japanese-based manufacturer plans on launching the MU-X model in India by 2016-end. Internationally, the Isuzu MU-X is powered by a 3.0-litre four-cylinder diesel engine, producing 174.58bhp and 380Nm of torque. The India-bound MU-X is most likely to feature the same engine under the hood. An automatic and manual gearbox option will be offered in the MU-X.

अब यह जापानी ऑटोमोटिव कंपनी एमयू-एक्‍स मॉडल को 2016 के अंत तक भारत में लॉन्‍च करने के बारे में सोच रही है। इसुजू एमयू-एक्‍स इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही है और इसमें 3.0 लीटर 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो कि 174.58bhp और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

भारत में लॉन्‍च होने वाले एमयू एक्‍स व्‍हीकल में भी इसी इंजन के इस्‍तेमाल किए जाने की उम्‍मीद है। एमयू-एक्‍स में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्‍स का ऑप्‍शन दिया जा सकता है।

इसके इंटीरियर्स काफी प्रीमियम और लग्‍जीरियर होंगे। इसुजू एमयू-एक्‍स का कॉम्‍पटीशन टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, फोर्ड एंडेवर और मित्‍सबुशी पजेरो स्‍पोर्ट से होगा।

एमयू-एक्‍स 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्‍शन के साथ भारत में आएगी। भारत में इसुजू एमयू-एक्‍स मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए एक्‍स शोरूम हो सकती है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट की है।

एमयू-एक्‍स को भारत में आंध्र प्रदेश के इसुजू प्‍लांट में असेंबल की जा सकती है। इससे पहले इसुजू पूरी तरह से बनी हुई कारें विदेशों से मंगा रही थी। भारत में इसुुजू की कारों के निर्माण से इसकी ब्रांड वैल्‍यू बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #isuzu
English summary
Isuzu Motors plans to launch several products in the Indian market. Previously, Isuzu entered the country with the MU-7 and D-Max models in the country. Now the Japanese-based manufacturer plans on launching the MU-X model in India by 2016-end. Internationally, the Isuzu MU-X is powered by a 3.0-litre four-cylinder diesel engine, producing 174.58bhp and 380Nm of torque. The India-bound MU-X is most likely to feature the same engine under the hood. An automatic and manual gearbox option will be offered in the MU-X.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X