ह्युंडई क्रेटा की जबरदस्त बिक्री जारी, जल्द छुएगी 80,000 यूनिट का आंकड़ा

कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई क्रेटा को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। भारत में ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। ह्युंडई क्रेटा को जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर मई, 2016 तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 78,857 यूनिट बिक चुके हैं। जल्द ही ये कार 80,000 यूनिटा का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। आपको बता दें कि महज़ 8 महीने के भीतर ही इस कार को करीब 1 लाख बुकिंग मिल गई थी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई क्रेटा को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। भारत में ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है।

ह्युंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें एक 1.6-लीटर Gamma VTVT पेट्रोल, 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल और 1.6-लीटर CRDi डीज़ल इंजन शामिल है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है। 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ 1.6-लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध थी लेकिन, ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने बाद में इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस कर दिया था। Video : 'गॉडज़िला' की स्पीड को भी मात देता है यह 'स्पेशल' ड्रोन कैमरा, 185 Kmph है टॉप स्‍पीड

जबरदस्त बुकिंग की वजह से ह्युंडई क्रेटा का वेटिंग टाइम अभी भी 6 महीने तक का है। फिलहाल, कंपनी हर महीने ह्युंडई क्रेटा के 10,000 यूनिट का प्रोडक्शन कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन को हर महीने 20 फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रही है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां हैं -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई
English summary
Hyundai Creta, the much-famed compact SUV, is nearing the 80,000 sales mark. Hyundai launched the SUV in July, 2015 and had sold a total of 78,857 units till May, 2016. Another fact that alludes to the Creta's success in India is the fact that it crossed the 1 lakh bookings milestone in 8 months since its arrival in the country.
Story first published: Sunday, June 26, 2016, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X