भारत में पहली बार लॉन्‍च हुई फोर्ड मस्‍टैंग वो भी इतने कम दाम पर कि चौंक जाएंगे आप!

अमरीकी कार कंपनी फोर्ड की चर्चित और लोकप्रिय कार मस्‍टैंग जीटी आज भारत में लॉन्‍च हो गई। इसका लंबे अरसे से बाजार में इंतजार किया जा रहा था। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत रखी गई है 65 लाख रुपए।

इतने कम दामों पर इसकी लॉन्चिंग शायद ही किसी ने सोची होगी इसलिए इस प्राइसिंग को शॉकिंग प्राइस कहा जा रहा है। इसकी टाॅप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

अमरीकी कार कंपनी फोर्ड की चर्चित और लोकप्रिय कार मस्‍टैंग जीटी आज भारत में लॉन्‍च हो गई। इसका लंबे अरसे से बाजार में इंतजार किया जा रहा था। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत रखी गई है 65 लाख रुपए। इतने कम दामों पर

इंजन -

फोर्ड मस्‍टैंग में 5.0-लीटर वी8 इंजन लगा है जो 395.5 बीएचपी का पाॅॅवर और 515Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो से कुछ वक्‍त पहले इसे सबसे पहली बार शोकेस किया गया था। ऑटो एक्‍सपो में इसे कई लोगों ने पसंद किया था।

भारत में 52 साल पहले पहली मस्‍टैंग आई थी और तब से लेकर अबतक यह कार लोगों के दिलों पर राज कर रही है।फोर्ड मस्‍टैंग इन 4 मोड्स पर चलेगी - नॉ र्मल, स्पोर्ट प्लस, ट्रैक और स्नो/वेट मोड नाम दिया गया है।

फीचर्स -

  • रियर डिफ्यूजर
  • 8 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • ब्‍लाइंड स्‍पाॅॅट इंफॉर्मेशन सिस्‍टम
  • क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • डुअल जोन एचएवीसी सिस्‍टम
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • डुअल फ्रंट एयरबैग डायमेंशन -

डायमेंशन -

  • लंबाई - 4784mm
  • चौड़ाई - 2080mm
  • ऊंचाई - 1391mm
  • व्हीलबेस - 2720mm
Most Read Articles

Hindi
Read more on #ford
English summary
American carmaker Ford has launched the iconic Mustang muscle car in India. The Ford Mustang GT is priced at Rs. 65 lakh ex-showroom (Delhi).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X