FASTEST CARS : स्पोर्ट कारों की 'गॉडजिला' समेत ऑटो एक्सपो में शाेकेस हुईं ये तेज रफ्तार कारें

By Praveen

ग्रेटर नॉएडा। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2016 में हर तरह की कार देखने को मिली। इनमें एंट्री लेवल छोटी हैचबैक, सेडान, लग्जरी सेडान, एसयूवी और कॉन्सेप्ट कारें थीं। इनमें से ड्राइवस्पार्क आपके लिए चुनकर लाया है तेज रफ्तार वाली वो कारें जो आपको रोमांचित करेंगी। ये कारें पलक झपकते ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर लेती हैं। जानते हैं इन कारों के बारे में :

Corvette

निसान जीटी-आर

यूं तो इस कार की स्पीड आॅडी आर 8 वी10 से कुछ कम है लेकिन इसे फिर भी स्पोर्ट कारों का गॉडजिला कहा जाता है। इसमें 3.8लीटर का ट्विन टर्बो वी-6 इंजन लगा है, जो 554 बीएचपी की ताकत देता है।

315 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलने में सक्षम यह कार महज 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार भारत में इस साल आ रही है। माना जा रहा है कि आॅडी आर 8 इसकी मेन कॉम्पटीटर हो सकती है।

ऑडी की आर-8 वी10

330 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली इस कार की कीमत है 2.47 करोड़ रूपए। आर-8, ऑडी के पवेलियन की स्टार कार रही।

अगर इस कार की फुर्ती की बात करें तो यह महज 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेने में सक्ष्म है। इसमें 5.2 लीटर का वी-10 इंजन लगा है, जो कि 610बीएचपी की ताकत देता है। लॉन्चिंग के मौके पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म स्टार आलिया भट्ट मौजूद थीं।

कॉर्वेट स्टिंग-रे

यह कार भी पलक झपकते ही हवा से बातें करने लगती है। इस स्पीडर कार की टॉप स्पीड है 313 किलोमीटर प्रति घंटे।

इस अमरीकी कार को आॅटो एक्सपो 2016 में हाल ही पेश किया गया था। इस कार में 6.2लीटर का एलटी-1 वी-8 इंजन लगा है, जो 450बीएचपी की ताकत देता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • 10th GENERATION CAR : होंडा की सिविक पर से उठा पर्दा, भारत में आने में लग सकता है वक्त
  • स्कोडा विजन एस एसयूवी का जेनेवा मोटर शो में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, दिखाया जा सकता है कॉन्सेप्ट मॉडल
Most Read Articles

Hindi
Read more on #fastest cars
English summary
These are the fastest cars showcased in delhi auto expo 2016.
Story first published: Friday, February 19, 2016, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X