डैटसन की इस नई एंट्री लेवल हैचबैक ने इतने कम वक्त में बना ली लोगों के दिलों में जगह!

जापानी कार निर्माता कंपनी डैटसन ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई रेडीगो हैचबैक की 10 हज़ार से भी ज़्यादा बुकिंग पूरी कर ली हैं! डैटसन रेडीगो भारत में 7 मई 2016 को लॉन्च हुई थी। मर्सिडीज़ भारत ला रही है एसएलसी रेंज की टॉप मॉडल कार एसएलसी 43 एएमजी, 250 kmph है टॉप स्पीड

इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है 2 लाख 39 हज़ार रुपए। रेडीगो निसान और डैटसन के भारत में सभी 227 डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

डैटसन रेडीगो की बुकिंग पहुंची सातवें आसमान पर!

डैटसन रेडीगो में 799सीसी का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 53 बीएचपी की ताकत के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन कोर को 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में मदद करता है।

डैटसन रेडीगो 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। साथ ही इसमें 2 या 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर्स की रोडसाइड असिस्टेंस का भी विकल्प दिया गया है।

डैटसन की इस लोकप्रिय कार का उप​लब्धि के बारे में बोेलते हुए निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्ह़ोत्रा ने कहा कि हमने डैटसन रेडीगो कार की भारत भर में डिलीवरी शुरू कर दी हैं। इस कार को यंगर जेनरेशन काफी पसंद कर रही है। इसका स्टायलिश लुक और मस्कुलकर बॉडी हर किसी को भा रही है। साथ ही इस कार में मौजूद पर्याप्त स्पेस इसकी खूबसूरती मेें चार चांद लगाता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #datsun
English summary
Japanese carmaker Datsun has received over 10,000 bookings for its newly launched redi-GO hatchback. The Datsun redi-GO was launched in India on May 7, 2016, at a starting price of Rs. 2.39 lakh ex-showroom, Delhi. The redi-GO is available at 227 Nissan and Datsun dealerships across India.
Story first published: Friday, July 15, 2016, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X