इस त्‍योहारी सीज़न पर वाहनों को बढ़े दामों पर खरीदने को रहिए तैयार, ऑटो इंडस्‍ट्री दे सकती है झटका

इंंडियन ऑटो इंडस्‍ट्री फेस्टिव सीजन में राहत देने की बजाय वाहनों के बढ़े दामों के साथ इस बार धाेखा दे सकती है। यानी जश्‍न को फीका करने के आसार हैं। जी हां, ऐसा इसलिए हो सकता है क्‍योंकि कमोडिटीज़ की कीमतों में इजाफा किया गया है।

हालांकि, अगर प्रॉडक्‍शन बढ़ता हैै तब तो कस्‍टमर्स को मौजूद प्राइस पर वाहन मिलने की उम्‍मीद करनी चाहिए। कंपनी अपने प्रॉफिट लेवल को मेनटेन रखने की पूरी कोशिश्‍ा करेगी।

ऑटोमोटिव वर्ल्‍ड के लिए ज़रूरी स्‍टील, रबर, एल्‍युमिनियम औ कॉपर आदि कमोडिटीज़ की बीते 6 महीनों में काफी कीमतें बढ़ी हैं। इसके चलते ही प्रत्‍येक वाहन की निर्माण कीमत में भी इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर कस्‍टमर की जेब पर पड़़ना लाजिमी है।

स्‍टील के दाम लगभग 36 फीसदी तक बढ़े हैंं जबकि नैचुरल रबर भी तकरीबन 25 फीसदी तक की कीमत के साथ ऊपर गई है।

हुंडई मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कीमत बढ़ने की आशंकाओंं को लेकर कहा कि उत्‍तर भारत में कमोडिटीज़ के बढ़ते दामों केे बीच मौजूदा कीमतों को मेनटेन रख पाना एक चुनौती होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Indian auto industry is bracing itself for increasing prices in the lead up to the festive season, as the increasing cost of commodities drive up the production cost of vehicles.
Story first published: Thursday, July 21, 2016, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X