2017 में कई बदलावों के साथ आ रही है BMW की यह अपग्रेडेड कार, टेस्‍ला मॉडल 3 को देगी चुनौती !

बीएमडब्‍ल्‍यू ने अपनी ग्रीन कार आई3 को अपडेट करते हुए 2017 के लिए तैयार किया है। ऐसा कंपनी ने इसलिए किया है ताकि इस कार को चलाने वाला इसे सिंगल चार्जिंग पर ही पूरा सफर तय कर सके। Car Review : जानिए टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा के फर्स्‍ट राइड इम्‍प्रेशन और इसकी विशेषताओं के बारे में

2017 में कई बदलावों के साथ आ रही है BMW की यह अपग्रेडेड कार, टेस्‍ला मॉडल 3 को देगी चुनौती !

BMW ने इस कार में पहले से बेहतर बैट्री लगाई है जो इसे बीएमडब्‍ल्‍यू की आई3 कार की 22 किलोवॉट की बजाय 33 किलोवॉट की क्षमता प्रदान करेगा।

इस नए बैट्री पैक के लगने के साथ ही इसमें बीएमडब्‍ल्‍यू का लेवल 2 चार्जर भी दिया गया है। इससे यह 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।

हालांंकि, 50 किलोवॉट के डीसी चार्जर की मदद से आई3 कार की बैटरी को महज 40 मिनट में 80 पर्सेंट फुल किया जा सकता है। बैटरी के साइज को पहले जितना ही रखा गया है। जबकि कार के वजन को 45 किलोग्राम बढ़ाया गया है। बैटरी की क्षमता में इजाफे के साथ ही इसकी रेंज भी 129 किलोमीटर से बढ़कर 183 किलोमीटर हो गई है।

हाइब्रिड बीएमडब्‍ल्‍यू आई3 कार में 2 सिलिंडर वाला 650सीसी इंजन लगा है। इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता कोो 7.1 लीटर से बढ़ाकर 9.1 लीटर क्षमता वाला बनाया गया है। हालांकि, बीएडब्‍ल्‍यू ने आई3 रेंज एक्‍सटेंडर कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। 2017 में लॉान्‍च होने वाली यह आई3 कार टेस्‍ला की बहुचर्चित मॉडल 3 कार को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW's has updated its little green city car, the i3 for 2017, to ensure that its drivers can go further on a single charge of its battery pack. BMW has added a more denser battery which now means that the powerpack now has a capacity of 33kWh compared to the 22kWh battery pack found on the current generation of the i3.
Story first published: Tuesday, May 3, 2016, 19:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X