ओला और ऊबर सरीखी कैब सर्विस कंपनियों पर बैन को लेकर ऑटोरिक्‍शा यूनियन की दिल्‍ली में आज हड़ताल

नई दिल्‍ली। एप आधारित कैब सर्विस कंपनियां ओला और ऊबर के विरोध में आज दिल्‍ली में ऑटोरिक्‍शा और टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा क्‍योंकि उन्‍होंने हड़ताल कर दी है।

नई दिल्‍ली। एप आधारित कैब सर्विस कंपनियां ओला और ऊबर के विरोध में आज दिल्‍ली में ऑटोरिक्‍शा और टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा क्‍योंकि उन्‍होंने हड़ताल कर दी है।

इस स्‍ट्राइक को 20 ऑटोरिक्‍शा और टैक्‍सी यूनियन की संयुक्‍त कमेटी अंजाम दे रही है। इसे भारतीय मजदूर संघ और ऑल दिल्‍ली ऑटो टैक्‍सी ट्रांसपोर्टर्स कॉन्‍ग्रेस लीड कर रहे हैं। ये यूनियन दिल्‍ली सरकार पर ओला और ऊबर सरीखी एप आधारित कंपनियों पर बैन लगाने का प्रेशर बना रहे हैं।

यह पहली दफा है कि अलग अलग राजनीतिक दलों से ताल्‍लुक रखने वाले यूनियन भी इस मुद्दे पर पहली बार एकसाथ आए हैं। यूनियन का दावा है कि दिल्‍ली के चीफ मिनिस्‍टर अरविंद केजरीवाल के हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया है। हालांकि, अबतक ओला या ऊबर के खिलाफ कोई भी एक्‍शन लिया नहीं गया है।

एटीएटीटीसी के किशन वर्मा ने ईटी ऑटो को बताया कि हमारी हड़़ताल दिल्‍ली सरकार के खिलाफ है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम अरविंद केजरीवाल के घर केे बाहर भूख हड़़ताल करेंगे।

कमेटी ने स्‍टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #four wheeler
English summary
Autorickshaws and taxis will remain off the roads today after a strike was called to protest against app-based cab services like Ola and Uber.The strike has been called by the joint action committee of 20 autorickshaw and taxi unions led by the Bharatiya Mazdoor Sangh and All Delhi Auto Taxi Transporters Congress (ADATTC).
Story first published: Tuesday, July 26, 2016, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X