गूगल भारत में पहली बार लाया ऐतिहासिक एप, इसे इंस्टॉल करने पर कार बनेगी स्मार्ट

By Praveen

अब जल्द ही हमारे आसपास स्मार्टफोन की तरह स्मार्टकार भी दौड़ती हुई दिखाई देंगी। गूगल ने एंड्रॉयड आॅटो को दुनियाभर में पहुंचाने के मकसद से इसका विस्तार किया है। कंपनी ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को भारत समेत 17 अन्य देशों में लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप या उससे ज्यादा अपग्रेडेड वर्जन के साथ कर सकता है। कुछ कार निर्माता जैसे कि एबार्थ, एक्यूरा, एल्फा रोमिया, आॅडी, बेंटले, शेवरोले, क्रिस्लर, डॉज, फीएट, फोर्ड, इनफिनिटी, जीप, किया, वॉल्वो आदि इसे अपनी कारों में ला रहे हैं।

पढ़ें - Test Drive Review : टीवीएस विक्‍टर की यह नई बाइक आपके लिए बेस्‍ट कम्‍यूटर बाइक हो सकती है

Android Auto app

क्या है एंड्रॉयड आॅटो

यह एक तरह का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसे गूगल ने तैयार किया है। इसे सबसे पहली बार जून 2014 में सामने लाया गया ​था। गूगल का यह सॉफ्टवेयर कार के डैशबोर्ड से कनेक्ट होगा। इसके ​जरिए कार में लगे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए फोन की कंट्रोलिंग की जा सकेगी। एप्पल कारप्ले की तर्ज पर बने इस सिस्टम में कॉलिंग, वॉयस कंट्रोल्स, मैप्स, म्यूजिक प्लेबैक, मेसेजिंग आदि फीचर्स हैं। इंडिया के अलावा नए देशों की लिस्ट में रूस, ब्राजील, आॅस्ट्रिया, कोलम्बिया, स्विटजरलैंड आदि देश प्रमुख हैं।

कौन कर सकता है इस्तेमाल

अगर आपकी कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम प्री-लोडेड है तो आप इसे अपग्रेड करा सकते हैं। इसके बाद आप एंड्रॉयड आॅटा या एप्पल कारप्ले का इस्तेमाल कर पाएंगे। भारत में फिलहाल पायनियर व केनवुड जैसी कंपनियां अपग्रेडिंग सर्विस दे रही हैं। इसे गूगल प्लेस्टोर से एंड्रॉयड आॅटो एप टाइप कर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल अपने फोन में कर सकेंगे।

जेनेवा मोटर शो में दिखाया गया था

हाल ही में मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो में एप्पल ने कार प्ले नाम का सॉफ्टवेयर पेश किया था जो एप्पल के आईओएस आॅपरेटिंग सिस्टम द्वारा चलने वाले यंत्रों से प्रयोग किया जाता है। इसे बीएलडब्ल्यू, डेल्मर, जेएलआर, हौंडा और ह्यूंडेई ने अपनी कारों में इसे इंस्टॉल करवाया है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Google’s Android Auto in-car infotainment platform is now heading to even more countries. This means that car makers who are selling vehicles in Russia, India, Brazil, Austria, Switzerland, and some countries in Latin America, will now be able to offer Android Auto as a standard option with the in-car entertainment setup.
Story first published: Thursday, April 7, 2016, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X