शानदार माइलेज वाली डैटसन रेडी-गो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.39 लाख रूपए से शुरू

डैटसन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक रेडी-गो को आज लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरूआती कीमत 2.39 लाख रूपए रखी गई है, जो अधिकतम 3.34 लाख रूपए तक जाती है। कार के कुल पांच वैरिएंट उतारे गए हैं। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो-800, हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से है। Bike Review : जानिए कैसा है टीवीएस अपाचे का नया मॉडल आरटीआर 200 4वी एफआई

DATSUN REDIGO

कार के वेरिएंट और उसकी कीमत -

DATSUN REDIGO

डिजायन व स्‍टायलिंग

डैटसन रेडी-गो कार का मॉडल रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ-ए प्लेटफाॅर्म पर आधारित है। इस कार की बॉडी पर कई कर्व लाइनें दी गई हैं, जिससे कार का लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है। एंट्री लेवल हैचबैक कारों के सेगमेंट में अगर देखा जाए तो अन्‍य कारों की अपेक्षा यह कुछ ज्‍यादा ऊंची है। कार में स्मोक थीम वाले स्वैप्टबैक हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स भी दिए गए हैं।

इन पांच रंगों में उपलब्‍ध है यह कार -

  1. लाइम
  2. रूबी
  3. सिल्‍वर
  4. सफेद
  5. ग्रे

कार का इंटीरियर

केबिन में ग्रे और बेज़ कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। केबिन में अच्छा स्पेस मौजूद है। ऊंचाई की वजह से कार में अच्छा हैडरूम मिलेगा। इसमें चार पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो यहां टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम की जगह सिंगल डिन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसका बूट स्पेस 222 लीटर का है।

इंजन आैर परफॉर्मेंस

डैटसन रेडी-गो में रेनो क्विड का 800 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 54 पीएस की पाॅवर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। रेनो क्विड में यह इंजन 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। संभावना है कि डैटसन रेडी-गो में भी इसी के आसपास माइलेज मिलेगा। महिंद्रा ई-वेरिटो : भारत में लॉन्‍च हुई फास्‍ट चार्जिंग वाली यह नई इलेक्ट्रिक कार

डैटसन के मुताबिक रेडी-गो को छह महीने में अपडेट किया जाएगा। क्विड की तरह ही भविष्य में रेडी-गो को भी 1000 सीसी या एक लीटर वाला इंजन और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मिल सकता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #डैटसन
English summary
Datsun redi-Go launch live: Price starts at Rs. 2.38 lakh; full price list, variants, features and more.Datsun India has officially announced prices of its latest offering, the redi-Go starting at Rs 2.49 lakh, ex-Mumbai. There are five trims to choose from with the top S offering a driver airbag as standard.
Story first published: Tuesday, June 7, 2016, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X