वोल्‍वो ने पेश की बेहतरीन हैचबैक कार वी 40, कीमत 24.75 लाख रूपये

By Ashwani

लग्‍जरी और एडवांस सिक्‍युरिटी से लबरेज बेहतरीन कारों को पेश करने वाली स्‍वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कार वी40 हैचबैक कार को लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने भारतीय बाजार में 24.75 लाख रूपये में उतारा है।

Volvo V40 launched in India

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार के दो वैरिएंट को पेश किया है, जिसमें वी40 काइनेटिक और वी40 आर-डिजाइन को पेश किया है। वोल्‍वो वी40 वी40 आर-डिजाइन की कीमत 27.7 लाख रूपये है। वी40 आर-डिजाइन अपने रेग्‍यूलर वर्जन से काफी अलग है और इस कार में प्रयुक्‍त आर डिजाइन जिसमें पार्क एसिस्‍ट, पैनारोमिक सनरूफ, रेन सेंसर, कीलेस ड्राइव जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

Volvo V40 launched in India

नई वोल्‍वो वी40 में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार क्रॉस कंट्री के इंजन को शामिल किया है। यदि एक्‍सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में डे-टाइम रनिंग एलईडी हेडलाईट, वर्टिकल टेल लैम्‍प, 16 इंच का एलॉय व्‍हील को शामिल किया है। वहीं इसके इं‍टीरियर को भी कंपनी ने काफी खास बनाया है इस कार में कंपनी डिजटल डिस्‍प्‍ले, लैदर सीट के साथ लग्‍जरी अहसास कराता है।

Volvo V40 launched in India

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया है कि, वोल्‍वो दुनिया भर में अपने एडवांस टेक्‍नोलॉजी के साथ ही दमदार सुरक्षा फीचर्स के लिये जानी जाती रही है। कंपनी ने अपने इस छवि को इस कार में भी बरकरार रखा है। जी हां, कंपनी ने इस कार में पार्क एसिस्‍ट, पैडेस्‍ट्रीयन एअरबैग और सिटी सेफ्टी जैसे आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

Volvo V40 launched in India

वोल्‍वो वी40 की कीमत: (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)

वोल्‍वो वी40 डी3 बेस: 24.75 लाख
वोल्‍वो वी40 डी3 आर-डिजाइन 27.75 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo Auto India, has launches the much-awaited V40 hatchback in the country. The new Volvo V40 comes in two variant, V40 Kinetic at a starting price of Rs. 24.75 lakh and the V40 R-Design at INR 27.7 Lakhs (Ex-showroom, Delhi).
Story first published: Saturday, June 20, 2015, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X