उबर ने 7 नये शहरों में शुरू किया कैब सर्विस

By Ashwani

महानगरों में कैब का चलन तेजी से जोर पकड़ रहा है। अब वो समय चला गया जब आपको किसी टैक्‍सी की बुकिंग के लिये चौराहों पर कैब वालों से बात करने के लिये चक्‍कर काटना पड़ता था। जी हां, इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब सब कुछ आपके मोबाइल पर उपलब्‍ध हो गया है।

मोबाइल पर उंगलियां दौड़ी और आपका काम हो गया। तेजी से दौड़ते तकनीकी के इस दौर में अब बहुत सारी चीजें काफी आसान हो गई हैं। इसी क्रम में देश में तेजी से बढ़ रही ऑनलाईन कैब सर्विस की प्रमुख कंपनी उबर ने भी देश में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।

uber in 18 cities in india

कंपनी लगातार अपने सर्विस में इजाफा करने में लगी है। अब उबर कैब सर्विस देश के कुल 18 शहरों में उपलब्‍ध हो गई है। इतना ही नहीं उबर अपनी इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिये नये ग्राहकों के लिये एक ऑफर भी पेश किया है। जी हां, कंपनी नये यूजर को तीन मुफ्त राईड प्रदान कर रही है।

इसके लिये आपको कंपनी द्वारा प्रोमो कोड 'INDIA18' का प्रयोग करना है, और आप पा जायेंगे तीन मुफ्त राईड। आपको बता दें कि, ये योजना 15 जुलाई तक ही वैध मानी जायेगी। तो फिर देर किस बात की, यदि आप भी कोई ट्रीप प्‍लान कर रहें हैं तत्‍काल उबर से कैब बुक करायें और पायें मुफ्त राईड।

कंपनी का मानना है कि, उबर के लिये अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और इस मार्केट के लिये कंपनी हर तरह के प्रयोग करने के लिये तैयार है। उबर ने अपने सर्विस लिस्‍ट में जिन नये शहरों को शामिल किया है उनमें, कोयम्‍बटूर, इंदौर, मैसूर, नागपूर, सूरत और विशाखपटनम शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car #कार
English summary
Private taxi service company Uber has expanded their service to several new cities in India. Now Uber is awailable in 18 cities across the India.
Story first published: Monday, July 6, 2015, 16:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X