ये हैं देश की टॉप 7 सबसे सस्‍ती एसयूवी

By Ashwani K

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों के प्रयोग का चलन काफी बढ़ गया है। हर कोई एसयूवी ही खरीदने की सोच रहा है। इस समय भारतीय बाजार में कम दाम से लेकर उंची कीमत तक की एक से बढ़कर एक एसयूवी मौजूद हैं। लेकिन अपने बजट में बेहतरीन एसयूवी खरीदना भी काफी समझदारी का काम है।

यदि आप भी सस्‍ती और बजट वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहें हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिये बहुत मददगार साबित होगी। आज हम आपको अपने इस लेख में कम कीमत की बेहतरीन एसयूवी के बारें में बतायेंगे जिनकी कीमत 5 से 7 लाख रूपये के बीच होगी।

महिन्‍द्रा थार • 5.0 से 7.7 लाख रूपये

महिन्‍द्रा थार • 5.0 से 7.7 लाख रूपये

महिन्‍द्रा की ये बेहतरीन एसयूवी एक शानदार ऑफ रोडर है। इस एसयूवी से आप एडवेंचर्स का खूब लुत्‍फ उठा सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी में 2523 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये एसयूवी 18.06 किलोमीटरलीटर का माइलेज प्रदान करती है। ये एक 7 सीटर एसयूवी है।

मारूति जिप्‍सी • 5.6 से 6.1 लाख रूपये

मारूति जिप्‍सी • 5.6 से 6.1 लाख रूपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ये एसयूवी अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही शानदार है। मारूति जिप्‍सी का प्रयोग देश की सेना भी करती है। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। ये एसयूवी 11.96 किलोमीटरलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

महिन्‍द्रा बोलेरो • 6.0 से 8.1 लाख रूपये

महिन्‍द्रा बोलेरो • 6.0 से 8.1 लाख रूपये

एंट्री लेवल एसयूवी सेग्‍मेंट में महिन्‍द्रा बोलेरो का कोई जवाब नहीं है। रूरल हो या अर्बन हर मार्केट में इस एसयूवी ने धमाल मचाया है। कंपनी ने इस वाहन में 2523 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, ये 13.6 किलोमीटरप्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इस एसयूवी में 9 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

टाटा सूमो • 6.2 से 7.9 लाख रूपये

टाटा सूमो • 6.2 से 7.9 लाख रूपये

टाटा मोटर्स की बेहतरीन एंट्री लेवल एसयूवी सूमो भी अपने श्रेणी में लोकप्रिय है। कंपनी ने इसमें 2556 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। टाटा सूमो, 14.07 किलोमीटरप्रतिलीटर का माइलेज देती है।

फोर्स गोरखा • 6.4 से 8.7 लाख रूपये

फोर्स गोरखा • 6.4 से 8.7 लाख रूपये

फोर्स मोटर्स की ये बेहतरीन ऑफ रोडर एसयूवी गोरखा अपने नाम के अनुसार ही बेहद चपल और दमदार है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2596 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। ये एसयूवी 17 किलोमीटरलीटर का माइलेज प्रदान करती है। गोरखा में कुल 6 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

महिन्‍द्रा क्‍वांटो • 6.7 से 8.2 लाख रूपये

महिन्‍द्रा क्‍वांटो • 6.7 से 8.2 लाख रूपये

महिन्‍द्रा क्‍वांटो को कंपनी पिछले साल बाजार में पेश किया था। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये एसयूवी 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट • 6.8 से 10.2 लाख रूपये

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट • 6.8 से 10.2 लाख रूपये

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को कंपनी ने पिछले साल बाजार में पेश किया था, कंपनी ने इस एसयूवी में 1499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस एसयूवी में कुल 5 लोग बैठ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you planning to buy a budget suv? So here we are presenting a pictorial about top 7 budget suv priced under 7 lakhs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X