ये हैं देश की सबसे सस्‍ती लम्‍बी कारें

By Ashwani K

भारतीय बाजार में सिडान कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हर किसी की चाह है कि वो एक अदद सिडान कार का मालिक हो। सिडान कार एक प्रकार का बॉडी टाईप होता है और इस श्रेणी में लम्‍बी कारों को रखा जाता है।

हालांकि लम्‍बी कारें अपने आकार के अनुसार ही कीमती भी होती हैं जो कि जेब पर भारी पड़ती है। शायद यही वजह है कि लोग सिडान कारों तरफ बढ़ने से हिचकिचाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, आज हम आपके लिये देश की उन चुनिंदा सस्‍ती कारों को लेकर आयें हैं, जिनकी कीमत आपको निश्‍चय ही हैरान कर देंगी

फोर्ड क्‍लासिक

फोर्ड क्‍लासिक

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की बेहतरीन सिडान कार क्‍लासिक को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इस कार में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का दमदार ड्यूराटेक एलएक्‍सआई इंजन कार प्रयोग किया है। कम कीमत की होने के बावजूद कंपनी ने इस कार में सभी आधुनिक तकनीकी और फिचर्स जैसे कि, सेंट्रल लॉकिंग, फॉग लैम्‍प आदि को शामिल किया है। भारतीय बाजार फोर्ड क्‍लासिक की कीमत 5.06 लाख रुपये से शुरू होती है।

फोर्ड क्‍लासिक की तस्‍वीरें

टाटा इंडिगो ईसीएस

टाटा इंडिगो ईसीएस

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन सिडान कार इंडिगो ने भी सिडान मार्केट में खूब नाम कमाया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया है। इस कार की कीमत भी भारतीय बाजार में 5.06 लाख रुपये से शुरू होती है। - तस्‍वीरें देखें

टाटा जेस्‍ट

टाटा जेस्‍ट

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में इस कार को लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार से कंपनी को भी काफी उम्‍मीदें हैं। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनो ही वैरिएंट में पेश किया है। पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, इस कार की शुरूआती कीमत 4.86 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा जेस्‍ट की तस्‍वीरें देखें

ह्युंडई एक्‍सेंट

ह्युंडई एक्‍सेंट

कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपने कारों के सेग्‍मेंट में लगातार विस्‍तार करने में लगी है। कंपनी ने अपनी बेहतरीन सिडान कार एक्‍सेंट को भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का कप्‍पा इंजन का इस्‍तेमाल किया है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 5.01 लाख रुपये से शुरू होती है। ह्युंडई एक्‍सेंट की तस्‍वीरें देखें

होंडा अमेज

होंडा अमेज

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लोकप्रिय सिडान और पहली डीजल कार अमेज को पेश किया है। इस कार को कंपनी ने मारूति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का बेहतरीन आईवीटेक इंजन का इस्‍तेमाल किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है। होंडा अमेज की तस्‍वीरें देखें

टाटा मांजा

टाटा मांजा

टाटा मोटर्स की एक और बेहतरीन सिडान कार मांजा भी हमारे इस सूचि में शामिल है। इस कार को कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें डीजल में कंपनी ने 1248 सीसी और पेट्रोल में 1368 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। मांजा जैसे बाहर से देखने में बेहतरीन है वैसे ही कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को भी काफी सलिके से सजाया है। टाटा मांजा की शुरूआती कीमत 5.97 लाख रुपये है। टाटा मांजा की तस्‍वीरें देखें

शेवरले सेल

शेवरले सेल

प्रमुख अमेरिकी कंपनी शेवरले से हाल ही में बाजार में अपनी सिडान कार सेल को पेश किया है। सेल सिडान और हैचबैक दोनों ही श्रेणी में बाजार में उपलब्‍ध है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। नई शेवरले सेल की कीमत 5.50 लाख रुपये तय की गई है। शेवरले सेल की तस्‍वीरें

मारुति स्विफ्ट डिजायर

मारुति स्विफ्ट डिजायर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर अपने सेग्‍मेंट की सबसे लोकप्रिय कार है। इस कार की बिक्री की रफ्तार लोगों के दिल के धड़कनों की रफ्तार पर भी हावी है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। इस कार शुरूआती कीमत 5.08 लाख रुपये है।

मारूति स्विफ्ट डिजायर की तस्‍वीरें देखें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian customers are always looking for cheapest sedan cars in market. Here is Top 8 cheapest sedan cars to buy under 6 lakhs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X