जल्‍द भारत में लॉन्‍च होंगी ये टॉप 7 प्रीमियम एसयूवी

By Ashwani

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेग्‍मेंट काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। भारतियों के बीच एसयूवी वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, विशेषकर युवा वर्ग एसयूवी वाहनों के लिये ज्‍यादा लालायीत है। बेहतरीन स्‍पेश, आकर्षक स्‍पोर्टी लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते एसयूवी वाहन भारत में खासे लोकप्रिय हो रहें हैं।

इसी को ध्‍यान में रखकर लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्‍मेंट में अपनी दस्‍तक दे रहा है। ग्राहकों के रूझान को ही ध्‍यान में रखकर आने वाले समय में देश में 7 ऐसे प्रीमीयम एसयूवी देश की सड़क पर पेश किये जायेंगे जो इस सेग्‍मेंट में ग्राहकों को और भी ज्‍यादा विकल्‍प मुहैया करायेंगे।

तो आइये तस्‍वीरों के साथ देखते हैं वो कौन 7 बेहतरीन एसयूवी हैं जो जल्‍द ही भारतीय सड़क पर दस्‍तक देने वाले हैं-

जल्‍द भारत में लॉन्‍च होंगी ये टॉप 7 प्रीमियम एसयूवी

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें, वो कौन 7 बेहतरीन एसयूवी हैं जो जल्‍द ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च होंगी और जानिये कैसी होंगी ये एसयूवी।

टोयोटा फार्चूनर:

टोयोटा फार्चूनर:

सबसे पहले बात करेंगे टोयोटा की सर्वाधिक बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फार्चूनर की, बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी ने जब से भारतीय बाजार में कदम रखा है तब से इसने इस सेग्‍मेंट में अपना दबदबा कायम कर लिया है। कंपनी फार्चूनर के नये फेसलिफ्ट संस्‍करण को जल्‍द ही बाजार में उतारने जा रही है।

टोयोटा फार्चूनर: फीचर्स

टोयोटा फार्चूनर: फीचर्स

कंपनी अपने इस नये फार्चूनर को और भी ज्‍यादा दमदार और स्‍पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारेगी। कंपनी इस एसयूवी को दो अलग-अलग इंजन विकल्‍पों के साथ लॉन्च करेगी जिसमें 2,755 सीसी की क्षमता का इंजन और 2,393 की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जायेगा। ये दोनों ही वैरिएंट डीजल वर्जन के साथ उपलब्‍ध होंगे।

मित्‍सुबिशी पजेरो स्‍पोर्ट:

मित्‍सुबिशी पजेरो स्‍पोर्ट:

दूसरे नंबर पर जापानी कार निर्माता कंपनी मित्‍सुबिशी की शानदार एसयूवी पजेरो स्‍पोर्ट है। कंपनी भारत में अपने इस एसयूवी के नये फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस नये संस्‍करण को थाईलैंड में प्रदर्शित किया है आपको बता दें कि, मित्‍सुबिशी की ये इकलौती वाहन है जिसकी बिक्री भारत में की जा रही है।

मित्‍सुबिशी पजेरो स्‍पोर्ट: फीचर्स

मित्‍सुबिशी पजेरो स्‍पोर्ट: फीचर्स

नई पजेरो स्‍पोर्ट को कंपनी काफी हद तक शानदार बनाया है, दमदार इंकी लुक और मॉडयूलर एक्‍सटीरियर युवाओं को बेहद पसंद आयेगा। भारत में इस एसयूवी को 2.4 लीटर की क्षमता के टर्बो चार्ज्‍ड इंजन के साथ पेश किया जायेगा। इसके अलावा इस एसयूवी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी शामिल किया जायेगा।

फोर्ड इंडेवर:

फोर्ड इंडेवर:

भारत में फोर्ड इंडेवर लंबे समय से गायब रही है। टोयोटा फार्चूनर के बाद इसी एसयूवी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सबको हैरान किया था। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अपने इस एसयूवी के नये संस्‍करण को जल्‍द ही बाजार में उतारेगी। इस एसयूवी को पहले के मुकाबले और भी ज्‍यादा हैवी और हंकी लुक दिया गया है।

फोर्ड इंडेवर: फीचर्स

फोर्ड इंडेवर: फीचर्स

फोर्ड अपने इंडेवर को दो अलग-अलग इंजन के साथ बाजार में उतारेगा जिसमें एक वैरिएंट में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता 4 सिलेंडर युक्‍त इंजन प्रयोग करेगी और दूसरे वैरिएंट में कंपनी 3.2 लीटर की क्षमता का 5 सिलेंडर युक्‍त इंजन प्रयोग करेगी।

निसान एक्‍स-ट्रेल:

निसान एक्‍स-ट्रेल:

जापानी कार निर्माता निसान भारत में एक बार फिर से अपनी एसयूवी एक्‍स-ट्रेल को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि, पूर्व में भी इस एसयूवी को भारत में उतारा जा चुका है लेकिन उस समय इस एसयूवी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था जिससे निराश होकर कंपनी ने इस एसयूवी को भारत से वापस ले लिया था। लेकिन एक बार फिर से निसान एक्‍स-ट्रेल को नेय अंदाज में पेश किया जायेगा।

निसान एक्‍स-ट्रेल: फीचर्स

निसान एक्‍स-ट्रेल: फीचर्स

नई निसान निसान एक्‍स-ट्रेल में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी, इसके अलावा इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन और इलेक्‍ट्रॉनिक 4 व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम को भी शामिल किया जायेगा। भारत में इस एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को पेश करेगी।

फौक्‍सवेगन टेगन:

फौक्‍सवेगन टेगन:

जर्मन कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन की ये एसयूवी भारत में पहली बार पेश की जायेगी। कंपनी को अपने इस एसयूवी से खासी उम्‍मीदें हैं, कंपनी का मानना है कि प्रीमीयम एसयूवी सेग्‍मेंट में ये कार शानदार प्रदर्शन करेगी। कंपनी इस एसयूवी को भारत में ही असेंबल करेगी और इसे 5 और 7 सीटर दोनों ऑप्‍सन के साथ पेश किया जायेगा।

फौक्‍सवेगन टेगन: फीचर्स

फौक्‍सवेगन टेगन: फीचर्स

विदेशी बाजार में फौक्‍सवेगन टेगन पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है। इसके अलावा ये एसयूवी 2 व्‍हील ड्राइव और 4 व्‍हील ड्राइव दोनों ही वैरिंएट के साथ बेची जा रही है। लेकिन भारतीय बाजार में इस एसयूवी के किस वैरिएंट को पेश किया जायेगा इस बारें में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की है।

जल्‍द भारत में लॉन्‍च होंगी ये टॉप 7 प्रीमियम एसयूवी

भारत में लगातार गिरती शाख को देखकर शेवरले हर उस स्‍तर पर काम कर रहा है ताकि कंपनी की बिक्री को संभाला जा सके। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने सब ब्रांड शेवरले के अन्‍तर्गत कई मॉडल भारत में लॉन्‍च करने की योजना बना रहा है। जिसमें से एक ये शेवरले ट्रेलब्‍लेजर भी है।

शेवरले ट्रेलब्‍लेजर: फीचर्स

शेवरले ट्रेलब्‍लेजर: फीचर्स

कंपनी अपने इस प्रीमियम एसयूवी शेवरले ट्रेलब्‍लेजर को दो अलग-अलग इंजन विकल्‍पों के साथ बाजार में उतारेगी। जिसमें एक में कंपनी 2.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन, और दूसरे में 2.8 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग करेगी।

लैंड रोवर डिस्‍कवरी:

लैंड रोवर डिस्‍कवरी:

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा अधिकृत लैंडरोवर की शानदार प्रीमियम एसयूवी डिस्‍कवरी जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर अपना दस्‍तक देने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस एसयूवी को आगामी 2 सितंबर को भारत में पेश करेगी।

लैंड रोवर डिस्‍कवरी: फीचर्स

लैंड रोवर डिस्‍कवरी: फीचर्स

लैंडरोवर के डीलर्स ने इस एसयूवी की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि, इस एसयूवी में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग किया है। सबसे खास बात ये है कि इस एसयूवी में कुल 9 गियर है, इससे ही आप इस एसयूवी के दमदार होने का अंदाजा लगा सकते हैं। तो आप बताइये कि आपको इन सभी एसयूवी में से कौन सी है पसंद, अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में जरूर दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 7 SUV is all set to launch in India. So, let's take a look at 7 premium SUVs that are India bound and what they have to offer.
Story first published: Tuesday, August 18, 2015, 21:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X