ये हैं देश की टॉप 5 सबसे ज्‍यादा माइलेज वाली एमपीवी कारें

By Ashwani

भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों का क्रेज लोगों के बीच में काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आकार में बड़ा और बहुउपयोगी होने के कारण ग्राहक एमपीवी वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रहें हैं। जिस प्रकार ग्राहकों की रूची इस सेग्‍मेंट में दिख रही है ठीक वैसे ही हर वाहन निर्माता एमपीवी सेग्‍मेंट में उपनी उपस्थिती दर्ज कराने में लगा है, जिससे बाजार में प्रतिस्‍पर्धा और ग्राहकों के दिमाग में कन्‍फ्यूजन दोनों बढ़ गई है।

एक तरफ आप एमपीवी के फीचर्स, इंजन और स्‍पेशिफिकेशन पर गौर करत हैं तो दूसरी तरफ उसका माइलेज आपको कन्‍फ्यूज करता है। लेकिन अब ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है जी हां, आज हम आपके लिये एमपीवी वाहनों की उस फेहरिस्‍त को लेकर आयें हैं जिनमें आप देश में मौजूद सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाले एमपीवी व्‍हीकल को चुन सकेंगे।

इन एमपीवी कारों से बेहतर कुछ भी नहीं

इन एमपीवी कारों से बेहतर कुछ भी नहीं

एमपीवी वाहन का मतलब होता है मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल यानी की बहुउपयोगी वाहन। भारत से ज्‍यादा यूरोपीय बाजार में एमपीवी वाहनों का चलन है। एक एमपीवी को आप अपने जरूरत के अनुसार हर प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं। तो आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें देश के वो 5 सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाले एमपीवी।

होंडा मोबीलियो डीजल

होंडा मोबीलियो डीजल

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में बाजार में अपनी इस बेहतरीन एमपीवी मोबीलियो को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का आईडीटेक (i-DTEC) इंजन का प्रयोग किया है। होंडा ने इस कार को पिछले वर्ष बाजार में पेश किया था।

होंडा मोबीलियो डीजल • 24.5 किलोमीटर/लीटर

होंडा मोबीलियो डीजल • 24.5 किलोमीटर/लीटर

आपको बता दें कि, होंडा मोबीलियो का आकार बेहद ही शानदार है, जिससे इस एमपीवी में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश यानी की जगह मिलती है। होंडा का दावा है कि मो‍बीलियो एक लीटर डीजल में 24.5 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। होंडा ने मोबीलियो को अपनी लोकप्रिय हैचबैक ब्रायो के प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है।

शुरूआती कीमत • 6.49 लाख रूपये

रेनाल्‍ट लॉजी डीजल

रेनाल्‍ट लॉजी डीजल

फ्रांस की प्रमुख कार निर्मात कंपनी रेनाल्‍ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इस एमपीवी लॉजी को पेश किया है। रेनाल्‍ट लॉजी को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितिक रोशन ने लॉन्‍च किया था। कंपनी ने इस एमपीवी में 1;5 लीटर की क्षमता की (के 9 के) इंजन का प्रयोग किया है। ये एक 7 सीटर एमपीवी है।

रेनाल्‍ट लॉजी डीजल • 21.4 किलोमीटर/लीटर

रेनाल्‍ट लॉजी डीजल • 21.4 किलोमीटर/लीटर

रेनाल्‍ट लॉजी ने इस एमपीवी में 2810 एमएम का व्‍हीलबेस प्रदान किया है। रेनाल्‍ट लॉजी शहरी सड़कों के लिये एक बेहतरीन एमपीवी है। आपको बता दें कि, यूरोपीय बाजार में इस कार को डैशिया लॉजी के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 21.4 किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

शुरूआती कीमत • 8.19 लाख रूपये

मारूति सुजुकी एरटिगा डीजल

मारूति सुजुकी एरटिगा डीजल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी हाल ही में एमपीवी बाजार में अपना कदम रखा है। कंपनी ने पिछले वर्ष अपनी बेहतरीन एमपीवी जिसे एलयूवी का नाम दिया था, एरटिगा को लॉन्‍च किया था। लोगों का मानना था कि, मारूति सुजुकी एरटिगा देश में सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही टोयोटा इनोवा को कड़ी टक्‍कर प्रदान करेगी।

मारूति सुजुकी एरटिगा डीजल • 20.77 किलोमीटर/लीटर

मारूति सुजुकी एरटिगा डीजल • 20.77 किलोमीटर/लीटर

आपको बता दें कि, कंपनी ने एरटिगा में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक, बेहतरीन स्‍पेश के साथ ही मारूति का वर्षो का विश्‍वास इस एमपीवी की बिक्री में चार चांद लगा रहा है। कंपनी का दावा है कि मारूति सुजुकी एरटिगा एक लीटर डीजल में 20.77 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

शुरूआती कीमत • 5.80 लाख रूपये

दैटसन गो प्‍लस पेट्रोल

दैटसन गो प्‍लस पेट्रोल

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन को पेश किया था। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने गो हैचबैक और गो प्‍लस एमपीवी दोनों को बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये देश की पहली एमपीवी है जिसमें इतना छोटा इंजन लगाया गया है और सबसे खास बात ये है कि ये पहली सब फोर मीटर एमपीवी है।

दैटसन गो प्‍लस • 20.6 किलोमीटर/प्रतिलीटर

दैटसन गो प्‍लस • 20.6 किलोमीटर/प्रतिलीटर

इस कार में कंपनी ने अपनी गो हैचबैक का ही इंजन इस्‍तेमाल किया है, वहीं ये देश की सबसे सस्‍ती एमपीवी वाहन है। भारतीय बाजार में एक लो कॉस्‍ट ब्रांड के तौर पर छवी बनाने में जुटी दैटसन पूरी तैयारी के साथ इस एमपीवी को पेश किया है।

शुरूआती कीमत • 3.79 लाख रूपये

निसान इवालिया डीजल

निसान इवालिया डीजल

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की एक और एमपीवी इवालिया भी माइलेज के मामले में बेहतर है। हालांकि ये सबसे कम माइलेज प्रदाता एमपीवी है। कंपनी ने इस एमपीवी को बेहद ही जोश के साथ बाजार में उतारा था, लेकिन ये कार कुछ खास कमाल न कर सकी। यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों में तो इस कार के नाम तक से वाकिफ नहीं हैं।

निसान इवालिया डीजल • 19.3 किलोमीटर/प्रतिलीटर

निसान इवालिया डीजल • 19.3 किलोमीटर/प्रतिलीटर

कंपनी ने इस एमपीवी में 1.4 लीटर की क्षमता का के 9 के इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग रेनाल्‍ट की लॉजी में भी किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये एमपीवी 19.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।

शुरूआती कीमत • 9.14 लाख रूपये

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fuel efficient MPV becoming very popular in Indian market. Here we re giving a complete list of top 5 most fuel efficient in India.
Story first published: Friday, June 12, 2015, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X