ये हैं देश की 5 सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कारें

By Ashwani K

भारतीय बाजार में फ्युल इफिसिएंट यानी की बेहतर माइलेज देने वाली कारों का हमेशा से मांग रही है। हर कोई चाहता है कि, उसकी कार ज्‍यादा से ज्‍यादा और बेहतर माइलेज प्रदान करे।

ग्राहकों की इसी मांग को ध्‍यान में रखते हुये वाहन निर्माता भी आये दिन ऐसी कारों को पेश करने में लगे हुये हैं जो ज्‍यादा से ज्‍यादा माइलेज प्रदान करें। मोस्‍ट फ्यूल इफिसिएंट कारों की फेहरिस्‍त में हमने पांच कारें शामिल की है जो कि देश की सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कारें हैं।

तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं देश की सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली 5 कारें-

ये हैं देश की 5 सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कारें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानिये वो कौन सी 5 कारें हैं जो सबसे ज्‍यादा माइलेज प्रदान करती है।

5. होंडा सिटी डीजल

5. होंडा सिटी डीजल

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की बेहतरीन सिडान कार सिटी का डीजल संस्‍करण हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। हमारी इस सूची में ये कार 5वें पायदान पर है।

5. होंडा सिटी डीजल

5. होंडा सिटी डीजल

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने 1498 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये कार 26 किमी/लीटर का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है।

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की इस सिडान कार ने बिक्री के मामले में सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। इस कार की आधुनिक तकनीकी और लो मेंटेनेंस ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है।

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

कंपनी समय-समय पर इस कार को अपडेट करती रही है, हाल ही में कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट संस्‍करण को पेश किया था। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। ये कार 26.59 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

3. होंडा जैज

3. होंडा जैज

होंडा की ही एक और कार, लेकिन ये प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में आती है, जैज भी अपने बेहतरीन माइलेज के चलते खासी लोकप्रिय रही है। कंपनी ने जब सबसे पहली बार इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया था उस समय ये सबसे महंगी हैचबैक कार हुआ करती थी। जिसे बाद में कंपनी ने डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया था।

3. होंडा जैज

3. होंडा जैज

लेकिन एक बार फिर से इस कार को भारत में लॉन्‍च किया गया है। इस कार में कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। यह कार 27.3 किमी/लीटर का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज देती है।

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो डीजल

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो डीजल

मारूति सुजुकी की बेहतरीन हैचबैक कार सेलेरियो डीजल को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया है। ये कार हमारी इस सूची में दूसरे पायदान पर है।

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो डीजल

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो डीजल

कंपनी ने इस कार में एक हैचबैक के तौर पर सभी फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 4.65 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार अधिकतम 27.62 किमी/लीटर का माइलेज निकाल सकती है।

1. मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस

1. मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस

भारत में पेश की गई अब तक की सभी कारों में से सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कार सियाज एसएचवीएस है। चूकी ये एक हाइब्रिड डीजल कार है तो ये सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करती है। हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्‍च किया है।

1. मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस

1. मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार देश की पहली डीजल हाइब्रिड कार है। कंपनी का दावा है कि यह कार 28.09 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, top fuel efficient cars. Here we are giving a complete list of top 5 fuel efficient cars in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X