देश की सबसे सस्‍ती ऑटोमेटिक कारें

By Ashwani

भारतीय बाजार में धीमें-धीमें ऑटोमेटिक कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है कि कार निर्माता भी एक से बढ़कर एक शानदार ऑटोमेटिक कारों को पेश करने में लगे हैं। लेकिन चूकी ऑटोमेटिक कारें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है इसलिये ज्‍यादातर ग्राहक ऑटोमेटिक कारों की तरफ से अपना मुंह मोड़ लेते हैं।

लेकिन भारतीय ग्राहकों के रूझान को ध्‍यान में रखते हुये वाहन निर्माता लगातार ऐसी तकनिकियों का प्रयोग कर रहें है जिससे कम कीमत में भी ऑटोमेटिक कारों का निर्माण किया जा सके। इसी क्रम में हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कार नैनो के नये ऑटोमेटिक वैरिएंट नैनो जेनएक्‍स को भारतीय बाजार में पेश किया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं देश की टॉप 5 बजट वाली ऑटोमेटिक कारें।

ये हैं देश की बजट ऑटोमेटिक सस्‍ती कारें

ये हैं देश की बजट ऑटोमेटिक सस्‍ती कारें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर देखें ऐसी ऑटोमेटिक कारें, जो आपके बजट में होंगी।

टाटा जेस्‍ट

टाटा जेस्‍ट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने, हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ऑटोमेटिक कार जेस्‍ट को पेश किया है। ये देश की पहली डीजल कार है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया है। इस कार की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 8 लाख रूपये है। इसके अलावा ये कार 21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

होंडा ब्रियो

होंडा ब्रियो

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की ब्रियो एक बेहद ही शानदार ऑटोमेटिक कार है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की आईवीटेक इंजन का प्रयोग किया है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 6.31 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कार 16.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

ह्युंडई ग्रांड आई 10

ह्युंडई ग्रांड आई 10

कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की ये कार ग्रांड आई 10 अपने खास और बेहतरीन लुक के चलते खासी लोकप्रिय है। इस कार की कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कार 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

मारूति सेलेरियो

मारूति सेलेरियो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की बेहतरीन कार सेलेरियो का ये ऑटोमेटिक वैरिएंट कम कीमत में बेहतरीन कार है। इस कार की कीमत 4.40 लाख रूपये से शुरू होती है। ये कार 23.10 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

टाटा नैनो जेनएक्‍स

टाटा नैनो जेनएक्‍स

ये है देश की सबसे सस्‍ती ऑटोमेटिक कार, टाटा नैनो जेनएक्‍स। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Automatic cars is getting high demand in now days, but these are quite expensive, That's why people are not able to buy them. Here we are giving a list of top 5 affordable automatic cars in India.
Story first published: Friday, May 22, 2015, 17:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X