ये हैं वो 5 कारें, जिन्‍होनें देश में सबसे ज्‍यादा बिक्री करने का रिकार्ड दर्ज किया

By Ashwani

भारतीय बाजार में कारों की बिक्री एक जमाने से हो रही है, पहले राजा महाराजा भी रोल्‍स रॉयस जैसे कारों में सफर करते रहें है। प्रतिवर्ष देश में लगभग 2 लाख कारों की बिक्री की जाती है। सन 1982 में जब मारूति सुजुकी ने हाथ मिलाया तो देश को अपनी पहली कार मारूति 800 मिली। एक बेहतरीन हैचबैक के तौर पर इस कार ने अपना सफर जो शुरू किया तो आज भी जारी रहा।

तत्‍कालिन समय में मारूति 800 बेहद ही शानदार कार रही, उस दौर में कार का मतलब ही मारूति हुआ करता था। आपको बता दें कि, मारूति 800 भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार रही है। आज हम अपने इस लेख में देश के उन 5 प्रमुख कारों के बारें में बतायेंगे जिन्‍होनें देश के करोड़ो लोगों के सपने को साकार किया है।

ये हैं देश की 5 सर्वाधिक लोकप्रिय कारें

ये हैं देश की 5 सर्वाधिक लोकप्रिय कारें

आगे के स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और देखें देश की उन 5 कारों को जिनकी बिक्री ने सबको हैरत में डाल दिया।

5 • ह्युंडई सैंट्रो जिंग

5 • ह्युंडई सैंट्रो जिंग

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की ये बेहतरीन हैचबैक कार सैंट्रो जिंग, जिसका प्रचार प्रसार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान ने किया। इस कार को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया। ये हमारी सूची में 5 वें पायदान पर है। आपको बता दें कि, कंपनी पिछले 15 वर्षों से इस कार की बिक्री कर रही है और अब तक कंपनी लगभग 1.35 मीलियन सैंट्रो जिंग कारों की बिक्री कर चुकी है।

4 • मारूति सुजुकी स्विफ्ट

4 • मारूति सुजुकी स्विफ्ट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ये बेहतरीन हैचबैक कार स्विफ्ट आज के समय में सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार है। अपने सेग्‍मेंट में इस कार ने जो कारनामा किया है वो किसी भी दूसरी कार ने नहीं किया। कंपनी अब तक 1.3 मीलियन कारों की बिक्री कर चुकी है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का मल्‍टीजेट इंजन का प्रयोग किया है।

3 • मारूति सुजुकी ओमनी

3 • मारूति सुजुकी ओमनी

मारूति ओमनी को देश में मारूति वैन के नाम से जाना जाता है। ये अपने समय की सबसे बेहतरीन एमयूवी रही है। कंपनी ने इस कार को सन 1984 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था, और आज तक इस कार की बिक्री देश में सफलतापूर्वक की जा रही है। कंपनी अब तक लगभग 1.5 मीलियन ओमनी कारों की बिक्री कर चुकी है।

2 • मारूति अल्टो

2 • मारूति अल्टो

मारूति अल्‍टो देश की सर्वाधिक लोकप्रिय कार रही है, इतना ही नहीं लगातार 3 सालों तक ये कार दुनिया की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार भी रही। कंपनी अब तक 2.75 मीलियन अल्‍टो कारों की बिक्री कर चुकी है।

1 • मारूति 800

1 • मारूति 800

जैसा कि हमने आपको बताया कि, इस कार ने देश के आम लोगों को चार पहिया वाहन का पहला अनुभव कराया। यदि ये कार देश में न उतारी जाती तो आज भी कई लोग अपने सपनों की सवारी करने से महरूम रह जाते। कंपनी ने सन 1983 में इस कार को बिक्री के लिये पेश किया, और तब से ये कार देश की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार रही। कंपनी अब तक 2.95 मीलियन मारूति 800 कारों की बिक्री कर चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about countries best selling cars. Here is a complete list of India's 5 most sold cars.
Story first published: Saturday, May 23, 2015, 13:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X