टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज, जल्‍द होगी पेश

By Ashwani

अब आपकी जेब पर पेट्रोल की मार उतनी नहीं पड़ेगी जितनी आप अभी झेल रहें है। जी हां देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी शानदार नैनो के बाद एक नई कार मेगापिक्‍सेल को पेश करने की योजना बना रही है।

टाटा मेगापिक्‍सेल, जो पेट्रोल की बढ़ती कीमत का करारा जवाब होगा। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार नैनो मेगा-पिक्‍सल को बीते जेनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया था। अब कंपनी इस कार पर तेजी से काम कर रही है और उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को जल्‍द ही बाजार में उतारेगी।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं टाटा की इस शानदार मेगापिक्‍सेल कार को।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर‍ क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखिये, कैसी होगी टाटा की ये नई कार। इस कार के फीचर्स और तकनीकी के बारें में जानकरी आप हैरान हो जायेंगे।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस कार को 82वें जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। ये 4 सीटर स्‍मार्ट सिटर कार है। जिसे कंपनी ने फिलहाल एक कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर तैयार किया है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

इस कार का माइलेज सुनकर शायद आप दंग रह जायें, जी हां यह कार एक लीटर इंधन में 100 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

इस कार में कुल 4 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। अपने बेहद ही आकर्षक लुक और बेहतरीन तकनीकी से लबरेज होने के कारण यह कार मोटर शो में सबकी पसंद बनी हुई थी।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

टाटा का यह नया कान्‍सेप्‍ट पिक्‍सल वैश्विक स्‍तर पर तैयार किया गया है। बेहद ही शानदार लुक के साथ तैयार की गई नई टाटा मेगा पिक्‍सल में कंपनी ने बेहद ही आधुनिक‍ तकनीकियों को शामिल किया है। यह कार सड़क पर आसानी से लगभग 2.8 मीटर का रेडियस प्रदान करती है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

कंपनी ने इस कार में लिथियम इयान फास्फेट बैटरी का प्रयोग किया है जो कि इंजन को उर्जा प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि कार के चलते समय ही बैटरी को चार्ज करेगा।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

सबसे खास बात ये है कि इस कार में स्‍लाइडिंग डोर का प्रयोग किया गया है, जैसा आपने मारूति ओमनी में पहले देखा होगा।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

कार के रूफ पर कंपनी ने हाई स्‍ट्रॉग ग्‍लॉस का प्रयोग किया है, जो कि लग्‍जरी अहसास दिलायेगा।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि कार के चारो दरवाजों को खोल दिया गया है। कार में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश भी प्रदान किया गया है जो कि इस समय ग्राहकों की विशेषकर जो छोटी कार पसंद करते हैं, उनकी मांग है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

कंपनी ने इस कार को दो रंगों में प्रदर्शित किया है, इस कार से कंपनी को काफी उम्‍मीदें हैं। ये कार न केवल भारतीय बाजार बल्कि विश्‍व बाजार में भी टाटा मोटर्स को एक अलग पहचान देगी।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

ये कार महज 30 मीनट में ही फुल चार्ज हो जाती है। इस कार में कंपनी ने 325 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 22 किलोवॉट की शक्ति प्रदान करता है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

कार को पूरी तरह से आधुनिक तकनीकी से सजाया गया है। इस कार में जीपीएस, ब्‍लूटूथ, ऑक्‍सलीड, नेविगेशन, टच-स्‍क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स दिये गये हैं।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

देखने में ये कार भले ही छोटी है लेकिन इसकी स्‍पीड कम नहीं है। जी हां, आप इस कार को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ा सकते हैं।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

यदि विशेष फीचर्स की बात करें तो इस कार को चार्ज करने के लिये आपको किसी प्‍लग आदि की जरूरत नहीं है। इसमें कंपनी ने इंडक्‍शन चार्जिंग सिस्‍टम को शामिल किया है।

टाटा मेगापिक्‍सेल देगी 100 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज

कुल मिलाकर भारतीय बाजार के लिये ये कार एक क्रांतिकारी कदम होगा, विशेषकर इंधन की मार झेल रहे लोगों को इस कार से काफी लाभ होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motor's is planning to launch new Megapixel soon. Tata Megapixel offers a range of up to 900 km (with a single tank of fuel), path-breaking CO2 emission of just 22 gm / km and fuel economy of 100 km / litre (under battery only power).
Story first published: Friday, August 28, 2015, 14:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X