टाटा बोल्‍ट नेपाल में हुई लॉन्‍च, कीमत 23.35 लाख रूपये

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार के साथ ही पड़ोसी बाजार पर भी पूरी नजरें गड़ाये हुये हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार बोल्‍ट को नेपाल में पेश किया है। बेहदह ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत नेपाल में 23.35 लाख रूपये तय की गई है।

Tata Bolt Launched In Nepal

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ नेपाली बाजार में उतारा है। जहां पर डीजल संस्‍करण की कीमत 28.35 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम काठमांडू) तय की गई है।

इस कार को लॉन्‍च करने के दौरान टाटा मोटर्स के साउथ एशिया के रिजनल हेड सुजान रॉय ने बताया कि, हम काफी दिनों से इस कार को नेपाल के बाजार में पेश करने की योजना बना रहें थें। हमें उम्‍मीद है कि यहां के बाजार में भी ये कार बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

Tata Bolt Launched In Nepal

भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार को हाल ही में पेश किया है। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 4.45 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launches popular hatchback Bolt in Nepal at a starting price of NPR 23.95 lakh for the (petrol) 1.2T and starts at NPR 28.35 lakh (ex-showroom, Kathmandu) for the diesel variant.
Story first published: Tuesday, July 28, 2015, 15:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X