निसान भारत में जल्‍द पेश करेगी शानदार स्‍पोर्ट कार जी-टीआर

By Ashwani

निसान भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने जा रही है। इस बार निसान देश की सड़क पर कोई आम कार नहीं बल्कि अपनी शानदार स्‍पोर्ट कार निसान जीटीआर को पेश करने जा रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई निसान जीटी-आर को कंपनी आगामी अक्‍टूबर माह में पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि, निसान जीटी-आर को दुनिया भर में गॉडजिला के नाम से भी जाना जाता है। देखने में ये कार जितनी खुबसूरत है इस कार की इंजन क्षमता उतनी ही दमदार है। आइये तस्‍वीरों में आपको दिखाते हैं इस शानदार स्‍पोर्ट कार को-

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

निसान जीटी-आर को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना पर कंपनी के आला अधिकारियों की आखिरी मुहर भी लग चुकी है।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

इस बात की पुष्‍टी एक ऑटोमो‍बाइल वेबसाईट द्वारा लिये गये इंटरव्‍यू में की गई है। हालांकि भारतीय बाजार में नई निसान जीटी-आर की कीमत कितनी होगी इस बारें में अभी कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

लेकिन जानकारों की मानें तो इस कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रूपये तक हो सकती है।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

इस कार शक्ति का अंदाजा आप इसके स्‍पीड से ही लगा सकते हैं। जी हां, कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

इस कार में कंपनी ने 3.8 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 542 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

ये एक फोर व्‍हील ड्राइव कार है, और इस कार में 6-स्‍पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया गया है।

भारत में जल्‍द आ रही है निसान की सबसे शानदार कार जीटी-आर

आपको बता दें कि, नई निसान जीटी-आर का इंतजार भारतीय बाजार को लंबे समय से था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has confirmed that it will launch its sports coupé GT-R in India by Diwali.
Story first published: Saturday, September 5, 2015, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X