नई मिनी कंट्रीमैन हुई पेश, कीमत 36.5 लाख रूपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मिनी ने देश में अपनी लोकप्रिय कार कंट्रीमैन के नये संस्‍करण को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में नई मिनी कंट्रीमैन की कीमत 36.5 लाख रूपये तय की गई है।

New MINI Countryman Launched

आपको बता दें कि, नई मिनी कंट्रीमैन को भारत में सीबीयू यानी की कम्‍पलीट बिल्‍ट यूनिट के तौर पर पेश किया गया है। जिसके कारण इस कार की कीमत ज्‍यादा है, और ये कार देश के सभी मिनी शोरूम पर उपलब्‍ध रहेगी।

कंपनी ने नई मिनी कंट्रीमैन में टर्बोचार्ज्‍ड डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 112 हार्सपॉवर की शानदार शक्ति प्रदान करता है। आपको बता दें कि, ये कार महज 11.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार को आसानी से 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।

New MINI Countryman Launched

नई मिनी कंट्रीमैन के फीचर्स:
• जेनॉन हेडलाईट
• एलईडी फॉग लाईट
• 17 इंच एलॉय व्‍हील
• स्‍पोर्ट लैदर स्‍टीयरिंग व्‍हील
• ऑटोमेटिक स्‍टॉर्ट स्टॉप फंक्‍शन
• ब्रेक एनर्जी जेनेरेशन

कंपनी ने जहां नई मिनी कंट्रीमैन में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है वहीं इस कार को और भी बेहतर बनाने के लिये इसमें आधुनिक सुरक्षा तकनीकी को भी शामिल किया गया है।

नई मिनी कंट्रीमैन के सुरक्षा तकनीकी:
• 6 एअर बैग
• 3- प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट
• स्‍टैबिलिटी कंट्रोल

Most Read Articles

Hindi
English summary
The new MINI Countryman has been launched in India. The new MINI Countryman will be priced at INR 36,50,000 (ex-showroom).
Story first published: Wednesday, August 5, 2015, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X