महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें, जल्‍द होगी पेश

By Ashwani

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन टीयूवी 300 को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में कंपनी ने अपने इस एसयूवी के पहले झलक को दुनिया के सामने पेश किया था।

उसी समय से इस एसयूवी को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में चर्चा का बाजार काफी गर्म हो गया था। उस दौरान कंपनी ने इस एसयूवी के स्‍केच को जारी किया था। इस बार कंपनी ने महिन्‍द्रा टीयूवी 300 के इंटीरियर की यानी इंस्‍ट्रूमेंट कल्‍स्‍टर की तस्‍वीर को जारी किया है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं कि आखिर कैसी होगी महिन्‍द्रा टीयूवी 300-

महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें

ये है महिन्‍द्रा टीयूवी 300 का फ्रंट बोनट आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इस एसयूवी को काफी हंकी लुक दिया है। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें कि इस एसयूवी में क्‍या होगा खास।

महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी को अपने कुछ पिछले मॉडल के ही आधार पर तैयार किया है। उम्‍मीद की जा रही है कि ये एसयूवी 500 और क्‍वांटो एमपीवी से मिलती जुलती होगी।

महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस महिन्‍द्रा टीयूवी 300 में बेहतरीन 2.2 लीटर की क्षमता का एमहॉक इंजन का प्रयोग किया है। जिसे एमहॉक 80 के नाम से जाना जायेगा।

महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें

लेकिन जो सबसे खास बात होगी इस एसयूवी की वो होगी इसकी खास बनावट जो कि काफी स्‍पोर्टी अपील वाली होगी, और इसे युवाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। फ्रंट से इस एसयूवी का ग्रील हमे हमर की यादा दिलाता है।

महिन्‍द्रा ने जारी की शानदार टीयूवी 300 की तस्‍वीरें

कंपनी ने महिन्‍द्रा टीयूवी 300 के स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट पैनल की तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में ब्लैक-बीज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर और एयरबैग का भी प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra TUV 300 is all set to launch next month. Mahindra and Mahindra has release the interior image of upcoming Mahindra TUV 300.
Story first published: Wednesday, August 26, 2015, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X