ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई जल्‍द ही अपनी लोकप्रिय कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा को पेश करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के तस्‍वीरों को प्रदर्शित किया था। तब से ही ग्राहकों के मन में इस कार को लेकर तमाम सवाल आने शुरू हो गये हैं।

ये कहना गलत नहीं होगा कि, ह्युंडई क्रेटा ने लॉन्‍च होने से पहले ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सभी का ध्‍यान अपनी तरफ आ‍कर्षित कर लिया है। तो आइये आज हम अपने इस लेख में ह्युंडई क्रेटा से जुड़ी सारी जानकारियों के साथ ही उसके फीचर्स, तकनीकी, वैरिएंट और अनुमानित कीमत के बारें में बतायेंगे।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

आपको बता दें कि, कंपनी क्रेटा को कुल तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश करेगी। जिसमें क्रमश: 1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल, 1.6 लीटर सीआरडीआई डीजल और 1.6 लीटर वीटीवीटी पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

जैसा कि एसयूवी ग्राहक डीजल इंजन को ज्‍यादा प्राथमिकता देते हैं इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने डीजल के दो वैरिएंट लॉन्‍च करेगी। 1400 सीसी और 1600 सीसी की क्षमता के इंजनो का प्रयोग किया जायेगा।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

ह्युंडई क्रेटा को कंपनी 4 अलग-अलग संस्‍करणों के साथ बाजार में उतारेगी जिसमें बेस, एस, एसएक्‍स और एसएक्‍स (ऑप्‍शनल) शामिल है।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

कंपनी क्रेटा के 1.4 लीटर डीजल इंजन वाले वैरिएंट में 5-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स का प्रयोग करेगी। वहीं 1.6 लीटर डीजल और 1.6 लीटर पेट्रोल में कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्‍सों के साथ बाजार में उतारी जायेगी।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

ये तो रही इंजन की बात, आइये अब आपको ह्युंडई क्रेटा के फीचर्स से रूबरू कराते हैं। कंपनी ने अपने इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

आपको बता दें कि, स्‍टैडर्ड फीचर्स में कंपनी ने सेंट्रल लॉकिंग, 2-डीन म्‍यूजिक सिस्‍टम, 16 इंच एलॉय व्‍हील, फोल्‍डेबल की जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल करेगी।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

इसके अलावा टॉप वैरिएंट में कंपनी स्‍मार्ट की, पुश स्‍टार्ट बटन, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प, लैदर सीट, आडियो वीडियो नेविगेशन सिस्‍टम, 5-इंच टच स्‍क्रीन, लैदर रैप्‍ड स्‍टीयरिंग व्‍हील, 6 एअरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, इलेक्‍ट्रॉनि स्‍टैबिलिटी कन्‍ट्रोल और हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल किये गये हैं।

ह्युंडई की आने वाली कार क्रेटा के बारें में पूरी डिटेल

नई ह्युंडई क्रेटा की कीमत के बारें में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नही की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 7.50 लाख रुपये से 8 लाख रूपये के बीच में पेश करेगी। इसके अलावा इस कार का टॉप इंड मॉडल लगभग 12.5 से 13 लाख रूपये के बीच में उपलब्‍ध हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai is planning to launch it's most awaited car Creta in India soon. Here is Hyundai Creta's expected price, features and variant detail.
Story first published: Monday, July 6, 2015, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X