डैमलर ने चेन्‍नई में शुरू किया अपना प्‍लांट

By Ashwani

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी डेमलर ने बुधवार को यहां पास में 425 करोड़ रुपये के एक बस संयंत्र का उद्घाटन किया और साथ ही ट्रक की एक नई श्रंखला लांच की। कंपनी के बोर्ड सदस्य वोल्फगैंग बर्नहार्ड के मुताबिक डेमलर अपने भारत बेंज ब्रांड के वाहनों के साथ देश में अच्छी पैठ बना चुका है।

daimler india bus

डेमलर की भारतीय सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल ने शुरू में इस स्थान पर ट्रक निर्माण संयंत्र स्थापित किया था। बाद में इसी परिसर में कंपनी ने बस संयंत्र भी स्थापित करने का फैसला किया।

बस संयंत्र की शुरुआती क्षमता 1,500 बसों के सालाना उत्पादन की है, जिसे बढ़ाकर 4,000 तक किया जा सकता है। बर्नहर्ड ने कहा, "नए-नए उत्पादों के साथ हम भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाते जा रहे हैं, जिसमें अब बस भी शामिल है।"

daimler india bus plant

संयंत्र में मर्सिडीज बेंज और भारत बेंज ब्रांड की बसें तैयार होंगी। डेमलर के बस कारोबार के प्रमुख हर्टमट स्किक ने कहा कि भारत में विकास की अकूत संभावना है। उन्होंने कहा कि 2020 तक यहां आठ टन से अधिक वजन वाले बसों की बिक्री बढ़कर दोगुना हो जाएगी। कंपनी ने खनन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भारतबेंज 3143 ट्रक भी लांच की, जो दो किस्मों में उपलब्ध होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Daimler India has inaugurated its new bus manufacturing facility set up at an investment of Rs 425 crore at Oragadam, Chennai.
Story first published: Friday, May 29, 2015, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X