शेवरले ने पेश किया ट्रेलब्‍लेजर एसयूवी और स्‍पीन एमपीवी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने देश में अपनी दो बेहतरीन कारों को पेश करने की योजना बना ली है। शेवरले ने हाल ही में अपनी बेहतरीन एसयूवी ट्रेलब्‍लेजर और एमपीवी स्‍पीन को प्रदर्शित किया है।

Chevrolet Trailblazer SUV

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इन दोनों कारों से कंपनी को काफी उम्‍मीदें हैं। आपको बता दें कि, लंबे समय से जनरल मोटर्स अपनी सब ब्रांड शेवरले के भारत में प्रदर्शन से परेशान है। अपनी परफार्मेंश को बेहतर बनाने के लिये कंपनी ने हाल ही में सेल सीरीज को पेश किया था, इसके अलावा एमपीवी सेग्‍मेंट में इंज्‍वॉय को उतारा गया।

लेकिन इससे भी कंपनी को कुछ खास लाभ नहीं हुआ, जिसके चलते कंपनी एमपीवी और एसयूवी सेग्‍मेंट एक बार फिर से कंपनी कमर कस तैयारी की है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों वाहनों को सिर्फ प्रदर्शित मात्र किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ट्रेलब्‍लेजर को अगामी अक्‍टूबर माह में पेश करेगी और स्‍पीन को अगले वर्ष तक बाजार में पेश किया जायेगा।

chevrolet spin mpv

शेवरले ट्रेलब्‍लेजर को कंपनी एक प्रीमियम एसयूवी के तौर बाजार में उतारेगी जो टोयोटा की फार्चूनर, फोर्ड डंडेवर और ह्युंडई सेंटा फे जैसी कारों को टक्‍कर देगी। उम्‍मीद की जा रही है कि ट्रेलब्‍लेजर की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 20 से 25 लाख रूपये के बीच होगी। गौरतलब हो कि ट्रेलब्‍लेजर कंपनी द्वारा बनाई गई एक फुल फ्लेज एसयूवी है जिसका निर्माण कंपनी ने अपनी कलार्डो ट्रक के आधार पर किया है।

जनरल मोटर्स का 1 अरब डॉलर का निवेश:
हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। इससे ये साफ है कि जनरल मोटर्स की योजनायें भारतीय बाजार के लिये काफी बड़ी हैं और कंपनी अपनी सफलता के लिये हर स्‍तर पर तैयार है। अब चूकी ये तैयारियां अब की जा रही है तो इसके पहले ये मुस्‍तैदी क्‍यों नहीं की गई।

क्‍यों हुई देरी:
आपको याद दिला दें कि, कंपनी ने अपनी इन वाहनों को बीते 2012 दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान देश के सामने पेश किया था। अब 3 साल बाद कंपनी ये फैसला कर पाई है कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा जाये। आखिर इस एसयूवी को लॉन्‍च करने के लिये कंपनी ने इतनी देरी क्‍यों की? ये एक बड़ा सवाल है, यदि इसे समय रहते बाजार में उतारा गया होता तो कंपनी को अपनी महज दो कारों बीट और सेल सीरीज के भरोसे नहीं रहना पड़ता।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet has unveil two of its upcoming vehicles Trailblazer SUV and Chevrolet Spin MPV. Both vehicles will launch in India soon.
Story first published: Friday, July 31, 2015, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X