कारों ने पकड़ी रफ्तार, बिक्री में हुआ इजाफा

By Ashwani

घरेलू बाजारों में कारों की बिक्री मई में 7.73 फीसदी बढ़ी। इस दौरान कंपनियों ने 1,60,067 कारें बिकीं, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,48,577 बिकी थी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक औद्योगिक आंकड़े से मिली। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, कारों, उपयोगिता वाहनों और वैन की बिक्री मई में 4.67 फीसदी बढ़कर 2,17,671 रही। यह संख्या एक साल पहले मई में 2,07,953 थी।

car sales

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, उपयोगिता वाहनों की बिक्री 2.27 फीसदी घटकर 43,260 रही। इसी दौरान वैन की बिक्री 5.06 फीसदी घटकर 14,344 रही। समस्त वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.95 फीसदी बढ़ी। इस प्रकार के वाहनों की बिक्री से आर्थिक स्थिति का पता चलता है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई में 48,841 रही, जो एक साल पहले मई में 46,986 रही।

तिपहिया वाहनों की बिक्री 9.71 फीसदी घटकर 36,500 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 40,425 रही। दोपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 1.25 फीसदी घटी और 13,80,950 रही, जो एक साल पहले मई में 13,98,376 थी।

स्कूटर की बिक्री 2.61 फीसदी बढ़कर 3,64,073 रही, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 3.04 फीसदी घटकर 9,53,322 थी। आलोच्य महीने में वाहनों का निर्यात 3.99 फीसदी बढ़कर 3,10,518 हुआ। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 2,98,618 थी। समस्त प्रकार के वाहनों की बिक्री मई में 0.58 फीसदी घटकर 16,83,962 रही, जो एक साल पहले समान महीने में 19,93,740 थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car sales grew in month of May by 7.73 percent even as the auto industry stayed in the slow lane on the path to recovery. Declining motorcycle sales remained a cause of worry.
Story first published: Wednesday, June 10, 2015, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X