एनआइटी छात्रों ने बनाई शानदार कार

By Gauri Shankar Sharma

चेन्नई में आयोजित सुपरा एसएआई इंडियन स्टूडेंट फार्मूला 2014 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राउरकेला के छात्रों नें अपनी डिज़ाइन की गई कार के लिए रनर अप अवार्ड जीता है।

रोड रनर के नाम से एनआईटीआर के छात्रों की टीम ने मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब चेन्नई द्वारा आयोजित नेशनल लेवल के इवेंट में हिस्सा लिया। यह टीम उन 100 टीमों में है जिसने इस इवेंट में भाग लेकर ट्रॉफी और कैश प्राइज जीता।

इस रोड रनर टीम ने यूएस से लाये गए यामहा मोटरसाइकिल के इंजन को लगाकर कार बनाई। यह इंजन आर6, 600 सीसी इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 120 बीएचपी की क्षमता के साथ 66 एनएम का अधिकतम टार्क प्रदान करता है।

यह भी पढ़े: वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

छात्रों के द्वारा बनाया गया यह कार तथा इसका इंजन 360 किलो की भार वहन क्षमता के साथ 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार प्रदान करता है और मात्र 7 सेकंड में कार 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर लेती है।

यह कार हल्के फाइबरग्लास बॉडी से बनी है और इसमें रियल टाइम डेटा संकलन और जीपीएस सिस्टम है। कार का फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट सिस्टम और इन्टेक मनीफोल्ड खुद छात्रों ने बनाया है जिससे कार की कॉस्ट को कम रखने में मदद मिली है।

इस कार को बनाने में कुल 7.5 लाख का खर्चा आया है।

एनआईटीआर के प्रवक्ता आर. के. सिन्हा ने बताया की जजेज द्वारा इस बात की काफी तारीफ़ की गई कि कार के ब्रेक अच्छे हैं और यह शोर भी नहीं करती है।

टीम ने जनवरी 2015 में आयोजित होने वाले फार्मूला स्टूडेंट इंडिया इवेंट के लिए क्वालफाइड हो गयी है। छात्रों की यह टीम अन्य देशों की टीमों के साथ इस इवेंट में हिस्सा लेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
During the Supra Sae India Student Formula 2014 that was recently held in Chennai, students from the National Institute of Technology (NIT), Rourkela bagged the runner up award for building a car designed by them.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X