2015 में भारत में लॉन्‍च हो सकती है स्‍कोडा की नयी फाबिया

By Saroj Malhotra

स्‍कोडा अपनी नयी फाबिया हैचबैक को 2014 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में उतारने जा रही है। इस मॉडल को कंपनी अपने 2015 फाबिया मॉडल के नाम से बेचेगी। हमें ऐसा लगता है कि यह चैक कार निर्माता कंपनी भारत में भी अपने इस मॉडल को उतार सकती है।

उम्‍मीद है फाबिया 2015 फौक्‍सवेगन एमक्‍यूबी के प्‍लेटफॉर्म पर ही बनेगी, जो फिलहाल कंपनी की पोलो और सेएट इबित्ज़ा में इस्‍तेमाल हो रही है। इस कार के जल्‍द आने की उम्‍मीद न करें, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले बरस के मध्‍य में यह कार भारतीय उपमहाद्वीप में दस्‍तक दे सकती है।

स्‍कोडा फाबिया के नये मॉडल के स्‍टाइल और डिजाइन में जरूर बदलाव करेगी। हमें उम्‍मीद है कि स्‍कोडा फ्रंट ग्रिल को नया रूप जरूर देगी। इसके साथ ही वे हैडलैंप में बदलाव कर एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट को विकल्‍प के तौर पर पेश करेगी।

2015 skoda fabia

यह भी उम्‍मीद की जा रही है कि फाबिया के रियर में भी काफी बदलाव किये जाएंगे और डिजाइनर इसके फ्रंट डिजाइन में ज्‍यादा फेरबदल नहीं करेंगे। आखिर वे अपनी फाबिया की पहचान को खोना नहीं चाहते।

स्‍कोडा फौक्‍सवेगन के साथ प्‍लेटफॉर्म साझा करेगी। इसका अर्थ यह है कि फाबिया 2015 पुरानी फाबिया के मुकाबले जरा अधिक लंबी और चौड़ी हो सकती है। इससे कार में अधिक लैगरूम और बूट स्‍पेस होने की उम्‍मीद है।

2015 skoda fabia india

भारत में फाबिया का उत्‍पादन बंद हो गया है और स्‍कोडा फिलहाल के मौजूदा स्‍टॉक को ही बेचने में लगी है। उम्‍मीद है कि अगर स्‍कोडा अपनी फाबिया 2015 की कीमत सही रखे तो इस कार से कंपनी की किस्‍मत बदल सकती है।

हमें उम्‍मीद है कि इस 2015 फाबिया में एक लिटर तीन सिलेण्‍डर पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्जर होगा। इसके साथ ही कंपनी 1.4 लीटर का टर्बोचार्जर 3 सिलेण्‍डर डीजल इंजन का विकल्‍प भी दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Fabia could be re-launched in India in the summer of 2015. We have a strong feeling that the Czech manufacturer could offer this model in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X