जम्मू-कश्मीर बचाव अभियान के लिए पोलारिस ने चार ऑफ-रोड गाडियां प्रदान की

By Manjeet Kour Hundal

पोलारिस अपनी ऑफ-रोड तथा ऑल टरेन व्हीकल (एटीवी) के लिए प्रसिद्ध है। यह कंपनी इस तरह की कई गाडियों का उत्पादन करती है लेकिन भारत में इसके कुछ चुनिंदा मॉडल ही उपलब्ध हैं। इन गाडियों का इस्तेमाल रोमांचक प्रतियोगिताओं से लेकर आपदाकालीन स्थितियों में किया जा सकता है।

फिलहाल, बाढ़ के कारण जम्मू और कश्मीर के लोगों को कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल पूरी कोशिश कर रहा है। इसी बीच पोलारिस ने घोषणा की है कि वह एनडीआरएफ के कार्यकर्ताओं को मदद के रुप में अपनी चार ऑफ-रोड गाडियां प्रदान करेगा।

polaris provides four off road vehicle for jammu and kashmir rescue operation

पोलारिस इंडिया की घोषणा के अनुसार, वे अपनी रैन्जर 6x6 800, रैन्जर क्रू 800, आरजेडआर एक्सपी 4 900 एवं अपनी स्पोर्ट्समैन एमवी 700 गाडी को राहत कार्यों के लिए प्रदान करेंगे। इन गाडियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने बड़ी शालीनता से स्वीकारा है।

पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, पंकज दुबे ने कहा, "बाढ ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया है तथा पोलारिस इस आपदाकालीन त्रासदी की तीव्रता से दुखी है।"

इन्होंने आगे कहा, "बाढ के कारण राज्य में नष्ट हुई सड़क व्यवस्था तथा जमीन पर हजारों लोगों के घरों के मलबे को देखते हुए, पोलारिस इंडिया राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाता है। इन विशेष ऑफ-रोड गाडियों की ऑफ-रोड क्षमता के कारण बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना सुलभ हो जाएगा।"

वे अपने रैन्जर 6x6 मॉडल के आधार पर एक एम्बुलेंस भी प्रदान करेंगे। इसे बाफना हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा परिवर्तित किया गया है, जो मोबाइल क्लीनिक व एम्बुलेंस वाहनों के निर्माण एवं व्यापार के विशेषज्ञ हैं। ये गाडियां जम्मू और कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाईयां एवं अन्य आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराने में बहुत लाभदायक साबित होंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Polaris will provide four off-road vehicles for J&K rescue operation and for other purposes. Polaris India will also provide a modified ambulance to provide relief in J&K.
Story first published: Friday, September 19, 2014, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X