शूमाकर की सलामती के लिये फेरारी फैन करेंगे कैंडल मार्च

By Ashwani

आज ही के दिन फार्मूला 1 रेसिंग की दुनिया का ध्रुव तारा कहे जाने वाले माइकल शूमाकर का जन्‍म हुआ था। हालांकि फार्मूला 1 रेसिंग को नया जीवन देने वाला शूमाकर इस समय खुद जिंदगी और मौत के दो पाटों के बीच संर्घष कर रहें हैं। लेकिन उनके द्वारा किये गये कृत्‍यों को भुला नहीं सकता है।

आपको बता दें कि, हाल ही के दिनों में माइकल शूमाकर फ्रांस में स्‍कीइंग के दौरान चोटिल हो गयें थें। जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोंटे आई थीं, और वो कोमा में चले गयें। आनन-फानन में उन्‍हें हेलिकॉप्‍टर से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां, आज भी उनकी हालत नाजूक बनी हुई है।

रेसिंग की दुनिया के इस बेताज बादशाह की जान की सलामती के लिये करोड़ो लोगों ने दुआयें मांगी। जहां एक तरफ अस्‍पताल पर लोगों का तांता लग गया वहीं सोसल नेटवर्किंग साईट्स पर भी उनके फैंस ने उन्‍हें शुभकामानायें जाहिर की। फैंस की दुआओं का सिलसिला यहीं खत्‍म होने वाली नहीं था।

माइकल शूमाकर

जी हां, ये सभी जानते हैं कि माइकल शूमाकर ने जर्मन कंपनी फेरारी की रेंसिग कार से फार्मूला 1 के ट्रैक पर जो इबारत लिखी है उसे मिटाने वाला कोई नहीं है। शूमाकर और फेरारी का एक अलग और गहरा नाता है, कई जगह पर तो फेरारी, शूमाकर के ही नाते पहचानी जाती है। अपने इस अटूट रिश्‍ते के चलते फेरारी ने इस दिग्‍गज के जान की सलामती के लिये उनके जन्‍मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

इसके तहत सूदेरिया फेरारी क्‍लब (SCUDERIA FERRARI CLUBS) उसी हॉस्‍पीटल (ग्रेनोबल यूनीवर्सिटी हास्‍पीटल) के सामने जहां पर शूमाकर का इलाज चल रहा है। वहां पर सभी फेरारी कार मालिक इकठ्ठा होंगे और शूमाकर की जान की सलामती की दुआ करेंगे। ये आयोजन सूदेरिया फेरारी क्‍लब की तरफ से किया जायेगा। ड्राइवस्‍पार्क टीम भी दुआ करती है कि, लगातार 7 बार फार्मूला 1 के विश्‍वविजयी शूमाकर जिंदगी की इस जंग में भी विजयी हों।

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X