मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक लॉन्‍च: कीमत, माइलेज और बहुत कुछ

By Saroj Malhotra

नयी मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक भारत में लॉन्‍च हो गयी। जर्मन कार निर्माता कंपनी का इस साल का यह नौवां लॉन्‍च है। और एएमजी डिविजन के तहत यह इस साल का चौथा लॉन्‍च है।

मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक की कीमत:

नयी जीएलए 45 एएमजी की मुंबई में एक्‍स-शोरूम कीमत 69.60 लाख रुपये है। और यह कार देश भर में मर्सडीज-बेंज के डीलरशिप के जरिये बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी।

mercedes benz gla 45 amg launch

मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक स्‍पेसिफिकेशन:

जीएलए 45 एएमजी में दुनिया का सबसे ताकतवर 2 लीटर का चार सिलेण्‍डर प्रोडक्‍शन इंजन लगा है, जो अपनी उच्‍चतम क्षमता पर 265 किलोवॉट यानी 360.4 बीएचपी की ताकत देता है। इसके साथ ही यह 450 एनएम का टॉर्क भी देता है। इस कार में फोर व्‍हील ड्राइव है और इसमें लगा है एएमजी स्‍पीडशिफ्ट डुअल क्‍लच, 7 स्‍पीड स्‍पोर्ट्स ट्रांसमिशन और एएमजी स्‍पोर्ट्स सस्‍पेंशन भी है। 4मैटिक कंट्रोल यूनिट के जरिये ड्राइविंग को नियंत्रित करने की सुविधा है। इसके जरिये सही ट्रेकशन और टॉर्क के बंटवारे को काबू किया जा सकता है।

मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक डिजाइन:

जीएलए 45 एएमजी में 'ट्विन ब्‍लेड' टाइटेनियम का बना ग्रे रेडियेटर ग्रिल है, जिसमें एएमजी का सरनाम है। आगे से आकर्षक और आक्रामक लगने वाली इस कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्‍प लगे हैं। वहीं पीछे की तरफ एएमजी डिजाइन एलिमेंट्स में एक रियर अपरॉन और टाइटेनियम ग्रे ट्रिम और एएमजी एक्‍सॉजस्‍ट सिस्‍टम के साथ दो क्रोम प्‍लेटेड टेलपाइप लगी हैं। इसके साथ ही इसमें बड़ा रूफ स्‍पाइलर है। कार में 19 इंच के लाइट-एलॉय व्‍हील लगे हैं। इसमें साइड पैनल लगे हैं जो ग्रे टाइटेनियम से बनें हैं।

mercedes benz gla 45 amg 4matic launch

मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक फीचर्स:

  • 3-स्‍पोक नापा लैदर मल्‍टीफंक्‍शन एएमजी परफॉरमेंस स्‍टीयरिंग व्‍हील जिस पर लाल रंग से सिलाई की गयी है।
  • एएमजी एल्यूमीनियम स्‍टीयरिंग व्‍हील शिफ्ट पैडल
  • 17.8 सेमी का सेंटर मीडिया डिस्‍प्‍ले
  • एएमजी का मुख्‍य मैन्‍यू और रेसटाइमर आपकी यात्रा समय की गणना करता है।
  • पेनोरेमिक सनरूफ
  • कमांड ऑनलाइन के साथ उपकरणों का संचालन
  • एक्टिव पार्किंग असिस्‍ट
mercedes benz gla 45 amg

मर्सडीज-बेंज जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक सुरक्षा:

  • त्रिस्‍तरीय ईएसपी: इसमें ईएसपी ऑन, स्‍पोर्ट हैं‍डलिंग मोड और ईएसपी ऑफ के विकल्‍प मौजूद हैं।
  • अटेंशन असिस्‍ट: ड्राइवर को नींद या तंद्रा आने के मौके पर उसे अलर्ट करना और अगर ड्राइवर को अधिक थकान और अनमना महसूस हो रहा हो, तो इसका सिस्‍टम उसके इस बर्ताव की भी पहचान कर सकता है।
  • प्री-सेफ सिस्‍टम : मुश्किल ड्राइविंग परिस्थितियों में अगर दुर्घटना की आशंका हो तो पहले से सुरक्षा के उपाय विकसित करना।
  • सात एयरबैग्‍स
Most Read Articles

Hindi
English summary
The Mercedes-Benz GLA 45 AMG 4MATIC was launched in India, at a price of INR 69.60 lakh (ex-showroom Mumbai) & featuring the world’s most powerful 2-litre, four-cylinder production engine.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X