अब किफायती दाम में करें जगुआर की सवारी

By Saroj Malhotra

जगुआर लैंड रोवर भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ग्रुप का हिस्सा है। इस ब्रिटिश आइकॉन कंपनी ने अपनी एक्सजे को नई दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में हुए 2014 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्श‍ित किया था। इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं थीं कि कंपनी एक्सजे प्रीमियम लक्जरी सेडान को भारत में ही एसेम्बल करेगी। इसका अर्थ है कि कंपनी अपने वाहनों को कम्प्लीटली कॉन्टक्ड डाउन यूनिट (सीकेडी) के तहत बनायेगी, जिससे इसकी कीमत किफायती हो जाएगी।

जगुआर ने अपनी एक्सजे सेडान को लॉन्च किया है, जो भारत में ही एसेम्बल की गई है। टाटा मोटर्स पुणे स्थित अपने प्लांट का एक हिस्सा जगुआर को देगी ताकि वह एक्सजे को एसेम्बल कर सके। एक्सजे के डीजल वेर‍िएंट की कीमत सबसे कम होगी। मुंबई में इस अवतार की एक्स शोरूम कीमत 92 लाख 10 हजार रुपये होगी।

jaguar xj launched

भारत में सुपर लक्जरी सेडान सेग्मेंट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। और जगुआर पहले से भी अपने एक्सएफ मॉडल को भारत में एसेम्बल कर रहा है। ब्रिटिश कंपनी ने एक्सजे को भारत में पहले कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रास्ते बेचा है। उस समय इस लक्जरी सेडान की कीमत 1 करोड़ 16 लाख रुपये थी।

जगुआर अब अपनी मशहूर कार एक्सजे के डीजल अवतार को स्थानीय रूप से एसेम्बल करेगा। इस कार में 293 सीसी का 6 सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगा है। इसमें 600 एनएम के टॉर्क के साथ ही 275 पीएस की पावर होगी। लक्जरी सेडान रफ्तार के मायने में भी किसी से कम नहीं। जीरो से 100 की गति हासिल करने मे इसे महज 6.4 सेकेण्ड का वक्त लगता है। इस कार में 8 स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा हुआ है।

jaguar xj launched in india

कार के केबिन को आरामदेह और लक्जरी लुक देने के लिए कई फीचर्स और प्रीमियम उत्पाद मौजूद हैं। इसमें सॉफ्ट ग्रेन लैदर, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम के साथ ही एक एलसीडी डिस्प्ले भी है। गाड़ी के आगे और पीछे लगे कैमरे पार्किंग को काफी सुखद अनुभव बना देते हैं। एक्सजे अपने सेग्मेंट की सबसे लंबी कार है। और अब प्रीमियम लक्जरी किफायती दाम पर मुहैया कराती है।

जगुआर की एक्सजे की भारत में जर्मन दिग्गज कंपनियों मर्सडीज और बीएमडब्‍लू से टक्कर होगी। ये कारें भारत में पहले से ही सीकेडी मॉडल बेच रहीं हैं। एस-क्लास और 7 सीरीज को लेकर भारतीय लक्जरी कार खरीदारों में खासी लोकप्रियता देखी गई है। और हमें उम्मीद है कि जगुआर भी इस प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान बनायेगी। इन तीनों कारों में मर्सडीज एस-क्लास सबसे महंगी है, वहीं जगुआर एक्सजे की कीमत सबसे कम है। बीएमडब्‍लू इन दोनों के बीच कहीं फिट होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar XJ that is made in India has launched with a price tag INR 92.1 Lakh. The Jaguar XJ will be assembled in Tata Motors Pune plant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X