अब फोन से करिये अपनी कार पार्क

By Ashwani

आपको उपर की हेडलाईन पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सोलह आने सच है। अब आपको अपनी कार पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि आपका आईफोन ही आपको कार पार्क करने में मदद करेगा। जी हां, वेलियो नामक कंपनी लॉस वेगास में आयोजित होने वाले सीईएस 2014 में आईफोन से सेल्‍फ पार्किंग सिस्‍टम को प्रदर्शित करने वाली है।

आपको बता दें कि, इस सिस्‍टम को रैंज रोवर इवोक एसयूवी में प्रयोग किया जायेगा। इस सिस्‍टम में एक एप्‍लीकेशन को शामिल किया गया है जो कि कार के चालू हालत में उसे दिशा निर्देश देगा और आपका आईफोन आपकी कार से सिंक्रोनाइज्‍ड रहेगा। इतना ही नहीं ये एप्‍लीकेशन कार के चलने की दशा में खुद ही पार्किंग के लिये जगह भी तलाश लेगा और खुद-बखुद कार को पार्क करेगा।

iphone controlled self parking

गौरतलब हो कि, कार को बेहतर ढ़ंग से पार्क होने के लिये कार में कंपनी ने 12 अल्‍ट्रॉसोनिक सेंसर, लेजर स्‍कैनर और 4 कैमरों का प्रयोग किया है। जो कि कार के चारो तरफ की स्थिती का पूरा जायजा हर वक्‍त लेते रहेंगे। इसके अलावा इस कार में एक सीपीयू को भी इंजन के साथ ही लगाया गया है, जो कि इंजन को कंट्रोल करेगा।

जो कि कार के इंजन, ब्रेकिंग और स्‍टीयरिंग को पहले से ही मौजूद डाटा के अनुसार संकेत देगा और उसे बेहतर ढंग से पार्क करने में मदद करेगा। आप खुद नीचे दिये गये वीडियो में देखकर इस बात को जान सकते हैं कि कितनी आसानी से एक‍ फोन की मदद से कार को पार्क किया जा सकता है।

<center><center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/EZTlk4H8_IU?rel=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
iPhone-controlled 'self-parking' system was reportedly demonstrated by Valeo at CES 2014 in Las Vegas.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X