होंडा ने पेश किया अमेज का एसएक्‍स वैरिएंट

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने बीते वर्ष देश की सड़क पर अपनी पहली डीजल कार अमेज को पेश किया था। होंडा की लोकप्रिय हैचबैक कार ब्रायो के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई इस सिडान कार को खासी लोकप्रियता हासिल हुई थीं। इस बार होंडा अपनी अमेज के नये एसएक्‍स वैरिएंट को बाजार में उतारा है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL), ने अपनी नई अमेज एसएक्‍स वैरिएंट को और भी नये और आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि, इस नये वैरिएंट को कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा है। इस नये एसएक्‍स वैरिएंट में कंपनी ने ड्यूअल फ्रंट एअरबैग, और साथ ही जो फीचर्स एस वैरिएंट में है उन्‍हें भी शामिल किया है।

honda amaze sx variant

इसके अलावा कंपनी ने सभी डीजल वैरिएंट में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग) सिस्‍टम का प्रयोग किया है, हालांकि ये फीचर पेट्रोल वैरिएंट के केवल टॉप एंड मॉडल में ही शामिल किया गया है। इस नये वैरिएंट को शामिल करने के बाद होंडा अमेज अब 12 नये वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्‍ध है।

आपको बता दें कि, बातौर सिडान कार कंपनी ने इस कार को बेहतरीन लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी से भी सजाया है। होंडा ने इस कार के डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का बेहतरीन आई-डीटेक डीजल इंजल का प्रयोग किया है। जो कि कार को 100 पीएस की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि, ये कार 25.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का सफर करने में भी सक्षम है। गौरतलब हो कि, नई होंडा एसएक्‍स अमेज वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6,22,640 रुपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है। वहीं डीजल एसएक्‍स वैरिएंट की कीमत 7,12,240 रुपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Amaze adds a new SX variant to its portfolio.The new Honda Variant comes with an attractive price.The new Honda Amaze SX will be available in both Petrol and Diesel.
Story first published: Tuesday, January 21, 2014, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X