दुनिया के इस सबसे बड़े ट्रक को देख दंग रह जायेंगे

By Ashwani

क्‍या आपने कभी ऐसे ट्रक की कल्‍पना की है जो कि आपके मकान से भी बड़ा हो? जिसके पहिये का आकार एक इंसान की लंबाई से भी कहीं ज्‍यादा हो। जिस ट्रक पर चढ़ने के लिये कोई फुट रेस्‍ट नहीं बल्कि बाकायदा सीढि़यों की व्‍यवस्‍था की गई हो। यह सब पढ़कर शायद आपको हैरानी हो रही होगी कि भला ऐसा भी कोई ट्रक को सकता है क्‍या।

लेकिन हम आपको बता दें कि, दुनिया में अब ऐसा ट्रक आ गया है, जिसका आकार आपको निश्‍चय ही हैरत में डाल देगा। दुनिया भर में माइनिंग ट्रकों का निर्माण करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बेलाज ने दुनिया के सबसे बड़े माइनिंग ट्रक बेलाज 75710 को पेश किया है। जो न केवल आकार में बड़ा है बल्कि इसकी कार्यक्षमता भी बेहद प्रभावी है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं बेलाज के इस बेहतरीन ट्रक को।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

नेक्‍टस बटन पर क्लिक करिये और तस्‍वीरो में देखिये दुनिया के सबसे बड़े ट्रक बेलाज 75710 को। इस ट्रक को देखकर आप निश्‍चय ही हैरान हो जायेंगे।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

माइनिंग ट्रक्‍स हमेशा से अपने आकर्षक लुक और बड़े आकार के चलते हर किसी को अपनी तरफ खिंचती हैं। क्‍योंकि इतने बड़े वाहन आसानी से सड़कों पर नहीं देखे जाते हैं।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

बेलाज ने दुनिया के सबसे बड़े ट्रक बेलाज 75710 को पेश किया है, जिसका वजन 810 टन है, और ये ट्रक आसानी से 450 टन तक के वजन का भार उठा सकता है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

बेलू‍रूसियन कंपनी बेलाज की तरफ से बनाया गया ये सबसे बड़ा मॉडल है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा माइनिंग ट्रक माना जा रहा है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

इस ट्रक के उपरी हिस्‍से पर एक बड़े घर के टेरिस जैसा बनाया गया है, जहां पर खड़े होकर आप आस-पास के इलाके का पूरा निरीक्षण कर सकते हैं।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

कंपनी ने इस भारी भरकम ट्रक में 65 लीटर की क्षमता 16 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि वाहन को पूरे 4,600 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

आकार में बड़ा होने के बावजूद इस ट्रक की स्‍पीड में कुछ खास कमी नहीं की गई है, जी हां बेलाज 75710 बड़े ही आसानी से 64 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

इस ट्रक का परीक्षण साइबेरिया के कोल माइन में किया गया है, जहां पर इसकी कार्यक्षमता को देखकर लोग हैरान हो गयें। अपने वजन से आधे से ज्‍यादा वजन तक के भार को ये ट्रक आसानी से उठाने में सक्षम है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

इस ट्रक में 4 व्‍हील ड्राइव और 4 व्‍हील ड्राइव हाइड्रयूलिक स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया गया है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

बेलाज ट्रक 75710 का विशालकाय आकार:

लंबाई- 20.6 मीटर

चौड़ाई- 9.87 मीटर

उंचाई- 8.16 मीटर

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

इतना ही नहीं इस ट्रक का आकार बड़ा होने के कारण इसका टर्निंग रेडियस पूरे 20 मीटर तक का है।

World's Largest Mining Dump Truck Belaz 75710

हालांकि इस ट्रक की अधिकतम स्‍पीड 64 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन जब इस ट्रक को पूरी तरह से लोड कर दिया जाता है तो इसकी स्‍पीड में 10 प्रतिशत की कमी आती है, उस दौरान ये ट्रक लगभग 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The BelAZ 75710 is the world's largest and heaviest dump truck. The BelAZ 75710, with an aggregate weight of 810 tons and a carrying capacity of 450 tons.
Story first published: Wednesday, October 16, 2013, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X