बिना ड्राइवर के चलेगी वोल्‍वो की ये शानदार कार

By Ashwani

बिना ड्राइवर के चलने वाली कार के बारें में सुनकर शायद आपको आश्‍चर्य हो रहा होगा कि, भला कोई कार बिना चालक के कैसे चल सकती है। लेकिन ये शत प्रतिशत सत्‍य है जी हां, दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार तकनीकी से लबरेज कारों को पेश करने वाली स्‍वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो दुनिया को एक और बेहतरीन तकनीकी से अवगत कराने की तैयारी में जुट गया है।

वैसे तो इस तरह की कार यानी की ड्राइवरलेस कार का निर्माण करने की भीड़ में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है जिसमें मर्सडीज बेंज, निसान जैसी कंपनियां शामिल है। इस क्रम में कुछ वाहन निर्माताओं ने अपने प्रोजेक्‍ट से दुनिया को रूबरू भी कराया है। लेकिन अब इस दौड़ में वोल्‍वो नये स्‍तर पर पहुच चुकी है। जी हां, कंपनी जल्‍द ही 100 ऑटोमेटिक कारों, जो कारें बिना ड्राइवर के चलेंगी, उन्‍हें स्‍वीडन के सड़कों पर दौड़ाने की योजना बना रही है।

Volvo Self Driving Cars

वोल्‍वो ने अपनी इस योजना को ड्राइव मी सेल्‍फ ड्राइविंग कार्स फॉर सस्‍टेनेबल मोबिलीटी का नाम दिया है। इस प्रोजेक्‍ट को वोल्‍वो ग्रूप द्वारा मिलकर संचालित किया जायेगा। आपको बता दें कि, इस प्रोजेक्‍ट की शुरूआत सन 2014 से किया जायेगा। वहीं जानकारों का मानना है कि इस प्रोजेक्‍ट को पूरी तरह से खत्‍म होने में लगभग 3 वर्ष का समय लगेगा यानी की सन 2017 तक इन कारों को शहरी सड़क पर उतारा जा सकेगा।

इन कारों के बारें में कंपनी ने बताया कि, बेहतर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर होने पर इन कारों को 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ाया जा सकेगा। आपको बता दें कि, कई वाहन निर्माता ड्राइवरलेस कारों के निर्माण जैसी योजनाओं पर कार्य कर रहें हैं जिनमें इंटरनेट वर्ल्‍ड की दिग्‍गज कंपनी गूगल भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo's Self Driving Cars ‘Drive Me’ Project Kickstarts From 2017. Volvo wants to take it to the next level by running 100 automatic cars in the Swedish city of Gothenburg.
Story first published: Thursday, December 19, 2013, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X