सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली स्‍वीडन पर प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो अपने बेहतरीन तकनीकी के लिए दुनिया भर में काफी मशहूर है। इस बार भी वोल्‍वो ने दुनिया के सामने अपनी तकनीकी और हुनर का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है। वोल्‍वो ने जेनेवा मोटर शो में एक ऐसी तकनीकी से दुनिया को रूबरू कराया है जिसे आज तक नहीं देखा गया था।

जी हां, वोल्‍वो ने पहली बार एक ऐसे डिवाइस को पेश किया है जो कि साइकिलिस्‍ट को डिडेक्‍ट करती है। यानी की सड़क पर साइकिल सवारों को ढूंढ लेती है। जेनेवा मोटर शो के दौरान वोल्‍वो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डग स्‍पेक ने इस डिवाइस को पेश किया। इस दौरान उन्‍होनें बताया कि वोल्‍वो दुनिया भर में सेफ्टी फीचर्स में सबसे अग्रणी कंपनी है इसी क्रम में हमने इस बेहतरीन डिवाइस को पेश किया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं क्‍या खास है इस तकनीकी में।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

बहुत जल्‍द यानी की इस वर्ष के मध्‍य तक इस डिवाइस का प्रयोग वोल्‍वो की बेहतरीन और लग्‍जरी कारों में किया जायेगा। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानिए कैसे काम करेगा यह डिवाइस।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

वोल्‍वो ने इस तकनीकी पर काम करने पूर्व, एक सर्वे किया है जिसमें प्राप्‍त डाटा के अनुसार यूरोप में होने वाले साइकिल सवारों की मौतों में से लगभग 50 प्रतिशत मौतें सड़क पर साइकिल सवारों के कारों के चपेट में आने के कारण होती हैं।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

इतने ज्‍यादा तादात में हुईं मौतों को ध्‍यान में रखकर ही वोल्‍वो ने इस बेहतरीन तकनीकी का इजाद किया है। इस डिवाइस को कार में आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। सड़क पर कार ड्राइविंग करने के दौरान जैसे ही कार के सामने कोई साइकिल सवार आता है वैसे ही कार में ऑटोमेटिक ब्रे‍क अप्‍लाई हो जायेगा।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

इस डिवाइस में एक रडार सिस्‍टम और रियर व्‍यू कैमरा लगा हुआ है। जिसका प्रयोग कार के फ्रंट ग्रील और पिछे की तरफ किया जायेगा। कार के सामने जैसे ही कोई साइकिल सवार आयेगा यह रडार सिस्‍टम को सचेत कर देता है और ऑटोमेटिक ही ब्रेक अप्‍लाई होता है।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

कंपनी का मानना है कि इस प्रकार से डिवाइस के प्रयोग से सड़क हादसों में साइकिल सवारों की मौत पर आसानी से अंकुश लगाया जा सकेगा।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

कुछ इस तरह से कार में लगा हुआ डिवाइस सड़क पर साइकिल सवारों को ढूंढ लेगा और इसी के अनुसार काम करेगा। इस डिवाइस में ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया गया है तो कार चालक का सीट बेल्‍ट पहनना बेहद ही जरूरी है।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

वोल्‍वो सबसे पहले इस तकनीकी को अपनी शानदार कार, वी40, वी60, एस60, वी70, एक्‍ससी70 और एस80 में प्रयोग करेगी। कंपनी अपनी इन कारों को इस वर्ष के मध्‍य तक बाजार में पेश करने जा रही है।

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

सड़क पर साइकिल चालक को देख रूक जायेगी कार

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo cyclist detection & braking system detects bicycles pedestrians, cars and bikes & applies brakes automatically. Pedestrian and Cyclist Detection.
Story first published: Tuesday, March 12, 2013, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X