देश की सबसे बेहतरीन डीजल हैचबैक कारें, कीमत 4 से 6 लाख रुपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों का बोलबाला है, इसमें कोई दो राय नहीं है। देश की सड़क पर सिडान, एसयूवी या फिर एमपीवी कारों के मुकाबले हैचबैक कारों की संख्‍या है। इसी मांग के चलते देश के लगभग सही वाहन निर्माता भी इस सेग्‍मेंट में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने की जुगत में लगे हुये हैं।

जहां देश में पेट्रोल की कीमत में उछाल आया वहीं डीजल कारों की मांग भी तेजी से बढ़ गई और पूरा बाजार डीजल हैचबैक कारों से पट गया। ऐसी दशा में ग्राहकों को डीजल हैचबैक कारों को चुनने में काफी मुश्किलें आती है। कई कारों को एक साथ देखकर ग्राहक कन्‍फ्यूज हो जाते हैं।

आज हम आपको अपने इस लेख में देश की उन बेहतरीन डीजल हैचबैक कारों के बारें में बतायेंगे जो कि परफारमेंश, लुक, और बजट हर तरह से बेस्‍ट हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं देश की बेस्‍ट डीजल हैचबैक कारें →

Top Best Diesel Hatchbacks In India: Price Range Rs 4 lakhs To 6 Lakhs

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, आपको बता दें कि, हमने इस सूचि में उन कारों को शामिल किया गया है जिनकी कीमत 4 से 6 लाख रुपये के बीच हैं।

टाटा इंडिका वी2

टाटा इंडिका वी2

हमारी इस सूचि की शुरूआत होती है टाटा मोटर्स की बेहतरीन डीजल हैचबैक कार इंडिका वी2 से। कम कीमत की डीजल कारों के मामले में टाटा मोटर्स का कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने जब इस कार को बाजार में पेश किया था, उस दौरान

टाटा इंडिका वी2

टाटा इंडिका वी2

टाटा इंडिका वी2 केवल दो डीजल वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 4.19 लाख रुपये

माइलेज : 18 किलोमीटर प्रतिलीटर

टाटा इंडिका ईवी2

टाटा इंडिका ईवी2

टाटा इंडिका ईवी2 का निर्माण भी वी2 के ही प्‍लेटफार्म पर किया गया है, लेकिन इसमें प्रयुक्‍त बीएस4 इंजन ज्‍यादा माइलेज प्रदान करता है। मेंटेनेंश के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है।

गुण- लो मेंटेनेंस, बेहतर माइलेज और शानदार स्‍पेश

अवगुण- साधारण लुक और डिजाइन, कमजोर क्‍वालिटी

टाटा इंडिका ईवी2

टाटा इंडिका ईवी2

टाटा इंडिका ईवी2 डीजल भी केवल दो वैरिएंट में ही उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 4.46 लाख रुपये

माइलेज : 25 किलोमीटर प्रतिलीटर

इंडिका विज्‍टा

इंडिका विज्‍टा

इंडिका विज्‍टा, टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गई एक प्रीमियम हैचबैक कार है। देखने में ये कार काफी बेहतर है। जहां इस कार का इंजन दमदार है वहीं कार में एबीएस, ईबीडी और एअरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स भी शामिल हैं।

गुण- परफारमेंश, और शानदार फीचर्स

अवगुण- कीमत के अनुसार उचित नहीं।

इंडिका विज्‍टा

इंडिका विज्‍टा

इंडिका विज्‍टा कुल 6 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 4.61 लाख रुपये

माइलेज : 19.1 किलोमीटर प्रतिलीटर

शेवरले बीट

शेवरले बीट

शेवरले बीट देश की एक ऐसी कार है जिसमें सबसे छोटा डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। इस कार में महज 936 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि कार को सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करने में पूरी मदद करता है।

गुण- शानदार लुक, बेहतर माइलेज एक आर्दश शहरी कार

अवगुण- कार के भीतर कम जगह, छोटा विंडो

शेवरले बीट

शेवरले बीट

शेवरले बीट कुल 4 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 4.74 लाख रुपये

माइलेज : 25.44 किलोमीटर प्रतिलीटर

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो

फिगो अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की तरफ से बेची जाने वाली सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। भारतीय बाजार में इस हैचबैक कार सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। अपने सेग्‍मेंट में इस कार में सबसे ज्‍यादा स्‍पेश है।

गुण- बेहतरीन स्‍पेश, शानदार स्‍टीयरिंग, एअर कंडिशनर

अवगुण- उछाल भरे रास्‍तों पर सस्‍पेंशन ठीक नहीं

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो कुल 4 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 4.88 लाख रुपये

माइलेज : 20.44 किलोमीटर प्रतिलीटर

मारुति सुजुकी रिट्ज

मारुति सुजुकी रिट्ज

मारुति सुजुकी रिट्ज कुछ हद तक मारुति की स्विफ्ट की ही तरह है। क्‍योंकि कंपनी ने इस कार में उसी इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा अन्‍य फीचर्स आदि भी एक समान है। लेकिन लुक के मामले में ये कार पूरी तरह भिन्‍न है।

गुण- यूनिक टॉल लुक, इंजन

अवगुण- डिजाइन और भी बेहतर हो सकती थी।

मारुति सुजुकी रिट्ज

मारुति सुजुकी रिट्ज

मारुति सुजुकी रिट्ज कुल 4 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 5.42 लाख रुपये

माइलेज : 23.2 किलोमीटर प्रतिलीटर

ह्युंडई ग्रांड आई 10

ह्युंडई ग्रांड आई 10

ह्युंडई ग्रांड आई 10, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में बाजार में अपनी लोकप्रिय कार आई 10 के इस नये अवतार का पेश्‍ किया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार का कोई जवाब नहीं है।

गुण- बेहतरीन लुक, आकर्षक फीचर्स, पैसा वसूल

अवगुण- बहुत ज्‍यादा स्‍पोर्टी नहीं।

ह्युंडई ग्रांड आई 10

ह्युंडई ग्रांड आई 10

ह्युंडई ग्रांड आई 10 कुल 5 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 5.25 लाख रुपये

माइलेज : 24 किलोमीटर प्रतिलीटर

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा

निसान ने हाल ही में माइक्रा के नये फेसलिफ्टेड मॉडल को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक इस कार को और भी ज्‍यादा स्‍पोर्टी बना देता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इस सेग्‍मेंट की कारों में आपको कम ही देखने को मिलती है।

गुण- बेहतरीन लुक, आकर्षक फीचर्स, एबीएस, एअरबैग, स्‍टॉर्ट स्‍टॉप

अवगुण- कंपनी की सर्विसिंग प्रभावी नहीं

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा देश में कुल 5 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 5.57 लाख रुपये

माइलेज : 23 किलोमीटर प्रतिलीटर

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट, तो अपने सेग्‍मेंट सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैचबैक कारों में सबसे पहले पायदान पर है। बेहतरीन लुक, दमदार इंजन, आकर्षक फीचर्स और मारुति का वर्षो का विश्‍वास इस कार को सबसे अलग और बेहतर बनाता है।

गुण- बेहतरीन लुक, आकर्षक फीचर्स, इंजन, माइलेज

अवगुण- कम बूट स्‍पेश, तेज गति में खराब ब्रेकिंग

स्विफ्ट

स्विफ्ट

स्विफ्ट डीजल कुल 5 वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

शुरुआती कीमत: 5.58 लाख रुपये

माइलेज : 22.9 किलोमीटर प्रतिलीटर

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best diesel hatchbacks in India based on mileage, features, equipments & price. Top diesel hatchbacks cars over Rs 4 lakhs & under Rs 6 lakhs in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X