टाटा नैनो अब होगी स्‍मार्ट सिटी कार: साइरस मिस्त्री

By Ashwani

टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो अब पहले से और भी ज्‍यादा स्‍मार्ट होने जा रही है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार नैनो की बजट कार की छवी को बदलने की योजना बनाई है। अब तक दुनिया भर में यह कार सबसे सस्‍ती कार के रूप में पहचानी जाती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे आदर्श सिटी कार के रूप में बाजार में उतारने की योजना बनाई है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने यह निर्णय नैनो की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट को ध्‍यान में रखकर किया है। कंपनी नैनो की बिक्री को बेहतर बनाने की पूरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन नैनो अपने कम फीचर्स, कम कीमत के चलते एक आम बजट वाले आदमी की कार बनकर रह गई है।

जिसके कारण बाजार में एक खास वर्ग ही इस कार का मालिक बनना चाहता है, वहीं एक बड़ा वर्ग इस कार से अभी भी दूर है। अब कंपनी अपने नैनो में बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स का प्रयोग कर इसकी छवी को सुधारने की योजना बना रही है। ताकि टाटा नैनो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

इस बारें में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री ने शेयरधारकों की 68वीं सालाना आम बैठक के मौके पर बताया कि, हम टाटा नैनो में और ज्‍यादा फीचर्स को शामिल करने की योजना पर विचार कर रहें हैं। उन्‍होनें बताया कि, नये और आधुनिक फीचर्स के बूत कंपनी नैनो को युवाओं के बीच एक आदर्श सिटी कार के रूप में पेश करने जा रही है।

Tata Nano

गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स अपनी नैनो को दो अन्‍य नये रूपों में बाजार में उतारने की योजना पर भी काम कर रही है। जिसमें सबसे पहले टाटा मोटर्स नैनो के सीएनजी वैरिएंट को पेश करेगी। उसके बाद टाटा नैनो के डीजल संस्‍करण को भी बाजार में पेश किया जायेगा। कंपनी का दावा है कि नई नैनो डीजल लगभग 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। जानकारों का यह मानना है कि, नैनो सीएनजी और डीजल वैरिएंट नैनो की बिक्री को बढ़ाने में पूरी मदद करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cyrus Mistry chairman of tata group is looking to increase sales of nano. We take a look at his latest strategy. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 22, 2013, 13:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X