सैंगयोंग ने पेश किया कोरांडो का नया अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर शुरूआत करने वाली साउथ कोरिया की बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनी सैंगयोंग ने अपनी नई एसयूवी सैंगयोंग कोरांडो के फेसलिफ्ट संस्‍करण को आज पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस एसयूवी को कंपनी ने फिलहाल केवल प्रदर्शित किया है, बिक्री के लिये जल्‍द ही इस एसयूवी को कंपनी बाजार में पेश करेगी।

कंपनी ने अपने इस एसयूवी कोरांडो को सबसे पहली बार सन 2011 में पेश किया था, पहली बार इस एसयूवी के नये फेसलिफ्ट संस्‍करण को पेश किया गया है। आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने भारतीय सड़क पर भी इस एसयूवी का परीक्षण किया है उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी जल्‍द ही कोरांडो को यहां पेश करेगी।

वहीं इंटीरियर में भी कंपनी ने बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड का डिजाइन पूरी तरह से परिवर्तित किया है, इसके अलावा कार के भीतर लग्जरी सीटींग, 7 इंचा ट्च स्‍क्रीन, टॉयर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 3 डी मैप नेविगेशन सिस्‍टम को शामिल किया है, जो कि आपके सफर को और भी बेहतर बनाने में सक्षम है।

कंपनी नये कोरांडो के एक्‍सटीरियर में कुछ परिवर्तन कर इसे पेश किया है। जैसे कि फ्रंट फेसिया इस एसयूवी में कंपनी ने फॉग लैम्‍प, बॉडी कलॅर ग्रील और बेहतरीन प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प का प्रयोग किया है, जो कि रात के समय चालक को बेहतर प्रकाश प्रदान करता है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 149 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

Ssangyong Korando C facelift
Most Read Articles

Hindi
English summary
Ssangyong Korando C, the compact premium SUV, introduced in South Korea in 2011, has received its first facelift.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X