50 साल की हुई पोर्शे की यह कार

दुनिया में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट कार 911 करेरा के स्‍पेशल एडिशन को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई पोर्शे 911 करेरा को कंपनी ने उसके 50 बेंहतरीन वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्‍य में पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को सन 1963 में सबसे पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था।

उस दौरान पोर्शे ने 911 करेरा को फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में लॉन्‍च किया था। बेहद ही सुनहरे दौर से गुजरने के बाद पोर्शे 911 करेरा ने दुनिया की सड़क पर सफलता पूर्वक 50 स्‍वर्णीम वर्ष पूरे कर लिये हैं। अपनी कार की इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इसके स्‍पेशल एडिशन को पेश किया है। सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि कंपनी इस नये स्‍पेशल एडिशन को भी फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में ही बिक्री के लिए लॉन्‍च करेगी।

porsche 911 50 years edition

कंपनी फिलहाल इस कार को केवल पेश करेगी। आगामी फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में कंपनी इस कार को बिक्री के लिए लॉन्‍च करेगी। आपको बता दें कि पोर्शे इस कार को £92,257 पौंड में पेश करेगी यानी की लगभग 79,84,760 भारतीय रूपये। कंपनी इस कार के एक्‍सटीरियर में कुछ फेरबदल किया है इसके अलावा इस कार का निर्माण पूर्व के मॉडल करेरा एस के ही प्‍लेटफार्म पर किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
On the orignal 911's Golden Jubliee Porsche has announced 911 50 Years Edition. A special edition 911 carrera s to celebrate 50 years of 911.
Story first published: Tuesday, June 4, 2013, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X