अशोक लेलैंड नहीं देगा नये मॉडलों पर छूट

वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड अपने नए उत्पादों पर छूट नहीं देगी और कार्गो वाहन बॉस का अमेरिका तथा यूरोप में निर्यात करेगी। यह जानकारी बुधवार को कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारि ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम बॉस पर कोई छूट नहीं देंगे। इस मॉडल पर हमने अलग नीति अख्तियार की है।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों पर हम छूट देने में प्रमुख कंपनियों की परिपाटी अपनाएंगे।" उपाध्यक्ष वी. सुमंत्रण ने आईएएनएस से कहा कि कंपनी ने जापानी निसान मोटर कंपनी के साथ मिलकर पेश किए गए हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में कोई छूट नहीं देने का फैसला किया है।

ashok leyland

कंपनी ने निसान के साथ मालवाहक वाहन दोस्त और यात्री वाहन स्टिले उतारा है। इस कड़ी में और भी वाहन पेश किए जाने की योजना है। दासारि ने कहा कि कंपनी ने 9.6-12.9 टन वाहन भार वहन क्षमता वाले बॉस का अमेरिका और यूरोप के बाजारों में निर्यात करने की योजना बनाई है। इन वाहनों का उत्पादन उत्तराखंड के संयंत्र में हो रहा है।

शुरू में बॉस को पूरे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और करीब छह महीने तक इसका निर्यात नहीं होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Commercial vehicle maker Ashok Leyland has decided to follow a "no discount policy" on its new products while planning to export its cargo carrier BOSS to US and Europe, a top company official said Wednesday.
Story first published: Thursday, October 17, 2013, 10:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X