इन भीमकाय ट्रकों को देख दंग रह जायेंगे

By Super

ऑटोमोबाइल वर्ल्‍ड भी रोचक जानकारियों का भंडार है। आये दिन हमारे सामने कुछ ना कुछ ऐसी अजीबों-गरीब खबरे सामने आती हैं जो हमें रोमांच से भर देते हैं। साथ ही उन खबरों को आप तक पहुंचाने की जिम्‍मेदारी और भी बढ़ जाती है। तो इस बार हम आपके लिये लेकर आये हैं, दुनिया के अजीबो गरीब मॉन्‍सटर ट्रक, जी हां इन भीमकाय ट्रकों को देख आप निश्चय हैरान हो जायेंग।

भयावह लुक, दमदार इंजन क्षमता और अपने आकार से भी बड़े पहियों के प्रयोग के कारण ये ट्रक दुनिया भर में खासे आकर्षण का केंद्र रहें हैं। आप सोच रहें होंगे कि ये इन ट्रकों का सिर्फ मॉडल तैयार किया गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है जनाब, ये ट्रकें न केवल केवल सड़क पर फर्राटा भरती हैं बल्कि इनके हैरतंगेज स्‍टंट देख कोई भी दांतो तले उंगलियां दबा ले। तो आइये तस्‍वीरों और वीडियो के माध्‍यम से देखते हैं दुनिया के इन भीमकाय ट्रकों को→

Monster Trucks Around The World

आगे स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें दुनिया को हैरान कर देने वाले भीमकाय ट्रक और स्‍लाईड के अंत में इन ट्रकों का बेहतरीन स्‍टंट वीडियो देखना ना भूलें →

बिगफुट

बिगफुट

इस भीमकाय ट्रक का नाम बिलकुल अपने आकार के अनुरूप ही है। इसका नाम बिगफट है, सबसे पहली बार बिगफुट मॉन्‍स्‍टर ट्रक का निर्माण सन 1975 में किया गया था। अब तक इस ट्रक ने दुनिया भर के कई मॉन्‍स्‍टर ट्रक रेस और स्‍टंट आयोजना में हिस्‍सा लिया है।

स्‍नेक बाइट

स्‍नेक बाइट

स्‍नेक बाईट, मॉन्‍स्‍टर ट्रकों की फेहरिस्‍त में दूसरा सबसे मशहूर ट्रक है। इस ट्रक को एक कोबरा सांप का लुक दिया गया है। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि इसके फ्रंट ग्रील पर सांप के दांत की तरह दो स्‍पोक निकले हुये हैं।

बैटमैन

बैटमैन

बैटमैन से तो आप सभी अवगत ही होंगे, मशहूर कॉमिक चरित्र बैटमैन से प्रेरित होकर इस ट्रक का निर्माण किया गया था। इसने सन 2006 में पहली बार डेब्‍यू किया और मॉन्‍स्‍टर जैम वर्ल्‍ड फाइनल्‍स प्रतियोगिता में लगातार दो वर्ष 2007 और 2008 में जीत हासिल की थी।

ग्रेव डिगर

ग्रेव डिगर

ग्रेव डिगर का निर्माण डेनिस एंडरसन ने किया था। इसका निर्माण एक मिट्टी उठाने वाले ट्रक के चेचिस पर किया गया है। ग्रेव डिगर का मतबल होता है कब्र खेदनेवाला। जी हां, इस ट्रक के नाम के पिछे भी एक छोटी मगर रोचक कहानी छिपी है।

एक बार एंडरसन अपने किसी सहयोग पर गुस्‍सा हुये थें, उस दौरान उन्‍होनें उस सहयोगी डांटते हुये कहा था कि एक दिन मैं तुम्‍हे और इस पुराने गाड़ी को कब्र में खोदकर दबा दूंगा। तभी से इसका नाम ग्रेव डिगर पड़ गया।

जुरासिक अटैक

जुरासिक अटैक

जुरासिक अटैक का निर्माण भी बॉब चांडलर की बेहतरीन ट्रक स्‍नेक बाईट के ही प्‍लेटफार्म पर किया गया है। इसकार निर्माण कनाडा के डॉन फ्रैंकिस ने किया था।

ईआई टोरो लोको

ईआई टोरो लोको

ईआई टोरो लोको में भी उसी प्रकार के सिंघ का प्रयोग किया गया है, जैसा कि जुरासिक अटैक में डॉन ने किया था। सन 2001 में पहली बार इसे प्रतियोगिता में पेश किया गया और इसे लूप सोजा ने चलाया था।

ड्रैगन ब्रेथ

ड्रैगन ब्रेथ

ड्रैगन ब्रेथ, का कतलब होता है ड्रैगन की सांसे। इस ट्रक का निर्माण सन 1953 की शेवरले की बेहतरीन कॉरवेट पर किया गया है। इसे सबसे पहली बार सन 2011 में डेट्रॉएट में फोर्ड फिल्‍ड में प्रदर्शित किया गया था।

प्रेडेटर

प्रेडेटर

प्रेडेटर, जैसा कि नाम से जाहिर है कि ये एक दरिंदा है। खैर मॉन्‍स्‍टर ट्रकों के नाम ही ऐसे रखे जाते हैं जो कि इनके आकार को सूट करें। प्रडेटर का निर्माण मशहूर मॉन्‍स्‍टर जैम ड्राइवर एलेन पेजो ने किया था और वो खुद ही इस ट्रक को चलाते थें। इस ट्रक पर किया गया बैंगनी रंग का पेंट वर्क खासा आकर्षित करने वाला है। ये ट्रक मॉन्‍स्‍टर जैम वर्ल्‍ड फाइनल के प्रतियोगिता में सन 2000, 2001, 2002 और 2006 में शामिल रहा है।

बैकवर्ड बॉब

बैकवर्ड बॉब

बैकवर्ड बॉब को सबसे पहली बार सन 2008 में नवादा शहर में आयोजित मॉन्‍सटर जैम वर्ल्‍ड फाइनल में पेश किया गया था। हालांकि इस ट्रक में अन्‍य ट्रकों के मुकाबले कुछ खास परिवर्तन नहीं है।

मोहॉक वैरिअर

मोहॉक वैरिअर

मोहॉक वैरिअर एक ऐसा ट्रक है जो कि अपने मालिक के चलते खासा मशहूर रहा है। जी हां, इस ट्रक के ड्राइवर जार्ज बालहन हैं, जो कि अपने खास हेयर स्‍टाइल के लिये मशहूर हैं। उन्‍होनें अपनी उसी स्‍टाइल को अपनी इस ट्रक को भी दिया है।

Monster Trucks Around The World

ये ट्रक बिगफुट का नया और चौथा वर्जन है, हालांकि अभी इसने किसी प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं लिया है। आगे देखिये इन भीमकाय ट्रकों का शानदार वीडियो।

ये रहा वो शानदार वीडियो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Monster trucks live up to their name. These are massive, powerful custom built vehicles, with huge tyres. Monster trucks are also some of the most crazy looking vehicles, limited only by the builder's imagination. Here is a list of outrageous monster trucks from around the world.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X