अब नहीं बिकेगी मित्‍सुबिशी की यह शानदार कार

भारतीय बाजार में एक लंबे अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मित्‍सुबिशी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक कठोर फैसला किया है। जी हां, कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्‍पोर्ट सिडान कार सेडिया के खराब प्रदर्शन के चलते उत्‍पादन बंद कर दिया है। मित्‍सुबिशी भारतीय बाजार में अब अपनी इस कार कार को नहीं बेचेगी।

मित्‍सुबिशी ने इस बारें में बताया कि, कंपनी ने सेडिया के उत्‍पादन को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है और अब कंपनी इस कार की बिक्री देश में नहीं करेगी। आपको बता दें कि, भारत मित्‍सुबिशी सेडिया के लिए आखिरी बाजार था जहां पर इस कार की बिक्री की जा रही थी। कंपनी ने इस कार को सन 2006 में सबसे पहले बार भारतीय बाजार में पेश किया था, उस दौरान इस कार को ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा था।

Mitsubishi cedia

मित्‍सुबिशी सेडिया के बंद हो जाने के बाद भारतीय बाजार में कंपनी की केवल एसयूवी लाईन-अप ही मौजूद है। इस समय देश में मित्‍सुबिशी की पजेरो, मॉनटेरो और ऑउटलैंडर कारों की बिक्री की जा रही है। हालांकि निकट भविष्‍य में कंपनी का भारतीय बाजार में किसी वाहन को पेश करने की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा देश में मित्‍सुबिशी की के हालात कुछ खास नहीं है।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsubishi lancer evolution x & Mitsubishi Cedia have been discontinued in India.
Story first published: Wednesday, June 26, 2013, 17:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X