ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ मिलेगी मिनी कंट्रीमैन और पेसमैन

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली प्रमुख ब्रिटीश वाहन निर्माता कंपनी मिनी अपने शानदार कारों कंट्रीमैन और पेसमैन को नये अवतार में पेश करने जा रही है। जी हां, अब नई कंट्रीमैन और पेसमैन ऑल व्‍हील ड्राइव यानी की 4 व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम के साथ उपलब्‍ध होंगी। अभी तक इन कारों में इस सिस्‍टम का प्रयोग नहीं किया गया था, लेकिन जो लोग ऑल व्‍हील ड्राइव पसंद करते हैं उनके लिए यह एक बेहतर मौका होगा।

आपको बता दें कि कंपनी इन दोनों मॉडलो में 1.6 लीटर की क्षमात का दमदार इंजन प्रयोग करेगी। जो कि कार को 122 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करेंगे। इसके अलावा इस कार में कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स का प्रयोग करेगी। गौरतबल हो कि इस कार का पिक-अप भी बेहद ही शानदार होगा। मिनी कंट्रीमैन महज 11.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम होगी।

Mini Countryman And Paceman

इसके अलावा इस कार का ऑटोमेटिक वैरिएंट 184 किलोमीटर प्रतिघंटा और मैनुअल वैरिएंट 182 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम होगी। कंपनी ने इस कार के माइलेज में भी सुधार करने की कोशिश की है। इस कार का मैनुअल वैरिएंट प्रति 100 किलोमीटर के लिए 6.9 लीटर इंधन का खपत करेगी। वहीं ऑटोमेटिक वैरिएंट 100 किलोमीटर के लिए 7.5 लीटर इंधन का खपत करेगी।

मिनी पेसमैन महज 11.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इस कार का मैनुअल वैरिएंट यही रफ्तार पकड़ने के लिए महज 1 सेकेंड और ज्‍यादा यानी की 11.6 सेकेंड का समय लेगा। इसके अलावा पेसमैन का ऑटोमेटिक वैरिएंट 185 किलोमीटर प्रतिघंटा और मैनुअल वैरिएंट 183 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरेगी। नई मिनी पेसमैन का माइलेज भी ठीक कंट्रीमैन की ही तरह होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mini will launch Cooper Countryman and Cooper Paceman with ALL4 all wheel drive system soon. Check out, Mini Cooper Countryman and Cooper Paceman's mileage, price and speed.
Story first published: Wednesday, June 5, 2013, 12:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X