माइकल शूमाकर कोमा में, स्‍कीइंग के दौरान सिर पर लगी चोट

By Ashwani

फार्मूला 1 को नई जिंदगी देने वाले लगातार सात बार के फार्मूला 1 चैंपियन जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर आज खुद जिंदगी और मौत के बीच जंग कर रहे हैं। जी हां, 44 वर्षीय माइकल शूमाकर को स्‍कीइंग के दौरान सिर पर गंभीर चोटें आई जिसके कारण वो उस दौरान बेहोश हो गये थें।

आपको बता दें कि, शूमाकर फ्रांस के ही फ्रेंच अल्‍नस रिर्जोट में स्‍कीइंग कर रहें थें, ये दुर्घटना उसी दौरान हुई। दुर्घटना के बाद शूमाकर को हेलिकॉप्‍टर के द्वारा तत्‍काल हास्‍पीटल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्‍सकों ने उनके सिर में गंभीर चोट लगने की पुष्‍टी की। दुर्घटना के तुरंत बाद शूमाकर बेहोश हो गये थें।

माइकल शूमाकर

ताजा जानकारी के अनुसार, शूमाकर इस समय कोमा में हैं और उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनके सिर का ऑपरेशन करना पड़ेगा।
मेरीबेल रेजार्ट के निदेशक क्रिस्टोफर लेकोम ने बताया कि, स्‍कीइंग के दौरान शूमाकर ने हेल्‍मेट पहन रखी थी, लेकिन उनका सिर एक पत्‍थर से टकराया था जिससे उन्‍हें गंभीर चोट लगी है।

गौरतलब हो कि फार्मूला 1 रेस की दुनिया का बेताज बादशाह कहे जाने वाले माइकल शूमाकर का दुनिया में कोई दूसरा सानी नहीं है। अपने हैरतंगेज कर देने वाले रेसिंग स्‍कील्‍स के चलते वो लगातार 7 बार विश्‍वविजेता रहे। शुरूआती दौर में फेरारी रेसिंग टीम से अपने सफर की शुरूआत करने वाले शूमाकर पिछले सिजन तक ट्रैक पर नजर आयें।

हालांकि बाद में उन्‍होनें मर्सडीज बेंज से करार करा लिया था। पिछले वर्ष ही ब्राजिल ग्रां प्री के दौरान उन्‍होनें सन्‍यास की घोषणा की थी। शूमाकर के चोटिल हो जाने के बाद ही दुनिया भर में उनके फैंस में शोक की लहर व्‍याप्‍त हो गई है। आप बस बने रहिये हमारे साथ हम आपको शूमाकर से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Retired seven-times Formula 1 world champion Michael Schumacher is in a coma after suffering a head injury in a fall while skiing.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X